सीधी–सिंगरौली नेशनल हाईवे 39 पर गुरुवार शाम हुए भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को हिला दिया। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल के बाहर खड़े टेंट से लदे ट्रक में तेज रफ्तार बोलेरो सीधे जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सीधी जिला अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
हादसा शाम 7:30 बजे, बोलेरो में सवार थे छह लोग
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बोलेरो की रफ्तार काफी तेज थी। जैसे ही वाहन हाईवे पर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल के बाहर खड़े ट्रक से टकराया, वहां जोरदार धमाका हुआ और आसपास अफरा-तफरी मच गई। हादसा करीब शाम 7:30 बजे हुआ। बोलेरो में कुल छह लोग सवार थे, जिनमें तीन की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतकों और घायलों की पहचान
हादसे में जान गंवाने वालों में 24 वर्षीय धर्मेंद्र जायसवाल पिता चूड़ामणि जायसवाल और 55 वर्षीय गीता उर्फ आदित्य पिता रघुनाथ शामिल हैं। तीसरे मृतक की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है।
वहीं घायलों में 25 वर्षीय बालकृष्ण प्रजापति पिता बाबूलाल, 22 वर्षीय प्रिंस जायसवाल पिता जगयालाल और 22 वर्षीय अजय जायसवाल पिता जगदीश गंभीर रूप से घायल बताए गए हैं। तीनों को बेहतर इलाज के लिए रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। सभी मृतक और घायल ग्राम जेठुला निवासी हैं।
ये भी पढ़ें- एमपी के भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर और इंदौर संभाग आज होगी बारिश, अगले चार दिन जारी रहेगा दौर
पुलिस की कार्रवाई
घटना की पुष्टि करते हुए डीएसपी अमन मिश्रा ने बताया कि हादसे में तीन लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद घायलों को रीवा रेफर कर दिया गया। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।
पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल का हमला
सीधी जिला अस्पताल पहुंचे पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि हादसे में जिनकी मौके पर मौत हो गई थी, उनके शवों को परिजनों के पहुंचने से पहले ही अस्पताल भेज दिया गया। पटेल ने इसे प्रोटोकॉल का उल्लंघन करार देते हुए कहा “किसी का शव परिजनों के पहुंचने से पहले नहीं उठाना चाहिए। यह परिजनों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है।” उन्होंने अस्पताल की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए और कहा कि मृतकों को भी ईसीजी के लिए लाया गया, जो बेहद असंवेदनशील और दुर्भाग्यपूर्ण है। उनके अनुसार यह घटना स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली को उजागर करती है।
हाईवे सुरक्षा पर सवाल
स्थानीय लोगों ने बताया कि हाईवे पर तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। जिस जगह यह घटना हुई, वह मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल के ठीक बाहर है। ऐसे में प्रशासनिक लापरवाही और ट्रैफिक प्रबंधन की कमजोरियों पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। हादसे के बाद हाईवे पर लंबे समय तक जाम की स्थिति बनी रही।
मुख्यमंत्री का दौरा रद्द
हादसे और हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट कर अपने सीधी दौरे को रद्द करने की जानकारी दी।