Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Sidhi Panic due to mysterious light was seen burning and extinguishing in canal water for four hours
{"_id":"6761462ad2198d726b00ffb9","slug":"panic-due-to-mysterious-lights-in-rewa-lights-were-seen-flashing-on-and-off-in-the-canal-water-for-4-hours-sidhi-news-c-1-1-noi1337-2424995-2024-12-17","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sidhi News: रहस्यमयी रोशनी से दहशत, चार घंटे तक नहर के पानी में जलती और बुझती दिखी लाइट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sidhi News: रहस्यमयी रोशनी से दहशत, चार घंटे तक नहर के पानी में जलती और बुझती दिखी लाइट
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, सीधी Published by: सीधी ब्यूरो Updated Tue, 17 Dec 2024 04:55 PM IST
Link Copied
रीवा जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र से एक अजीबो गरीब घटना सामने आई है। रविवार रात क्षेत्र से निकली नहर के अंदर से तेज रोशनी आते देख ग्रामीण दहशत में आ गए। नहर के पानी के अंदर से ये लाइट चार घंटे तक बंद चालू होती रही। लाइट को देखकर लोगों को आशंका हुई कि हादसे के बाद कोई वाहन नहर में गिर गया है, जिसकी लाइट बाहर तक आ रही है। इसके बाद घबराए ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
दरअसल, यह घटना जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र स्थित टिकरी गांव की है। बीते रविवार देर रात पानी से लबालब भरी नहर के पास से गुजर रहे ग्रामीणों को पानी में लाइट बार-बार बंद और चालू होते दिखाई दी, जिसके बाद यह खबर गांव में आग की तरह फैल गई। SDERF के साथ पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और सर्च अभियान शुरू किया। पुलिस के मुताबिक, टीम ने नहर के अंदर कांटा डाला तो वह कई बार उस लाइट के पास जाकर फंसा। लेकिन वह बाहर नहीं निकल पाई। तकरीबन चार घंटे तल लाइट लगातार बंद और चालू होती रही।
गोताखोरों को नहर में उतारने के लिए नहर का पानी बंद करवाया गया। सुबह होते ही जब नहर का पानी कम हुआ तब SDERF की टीम नहर में उतरी। टीम ने नहर में काफी खोजबीन की लेकिन रात में पानी के अंदर जगमगा रही लाइट का कोई सुराग नहीं लगा।
पुलिस और SDERF की टीम ने चलाया सर्च अभियान
घटनाक्रम को लेकर गोविंदगढ़ थाना प्रभारी संतोष तिवारी ने बताया, ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और SDERF की टीम घटना स्थल पर गई थी। टीम ने नहर के अंदर से लाइट जलते देखा था।स्थानीय लोगों द्वारा आशंका जताई जा रही थी कि कोई कार हादसे का शिकार होकर नहर में भरे पानी के अंदर समाई होगी। टीम ने कई बार नहर में कांटा फेंका। इस दौरान जाल में कुछ फंसने जैसा महसूस हुआ, लेकिन बाहर नहीं निकला। सुबह नहर का पानी कम होते ही सर्च टीम ने नहर के अंदर उतरकर खोजबीन की मगर उस जगमगाती लाइट का कोई सुराग हाथ नहीं लगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।