मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आगमन से पहले कार्यक्रम स्थल पर उत्सव जैसा माहौल बन गया। सीधी विधायक रीति पाठक, सांसद डॉ. राजेश मिश्रा, राज्य मंत्री राधा सिंह और जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल पारंपरिक गीतों की धुन पर मोर पंख का मुकुट पहनकर नृत्य करते नजर आए। इस दृश्य ने उपस्थित जनमानस का मन मोह लिया और माहौल पूरी तरह उत्साह और उल्लास से भर गया।
दोपहर करीब 3 बजे मुख्यमंत्री बहरी पहुंचे। उन्होंने कन्या पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और मंच से सीधी जिले के सर्वांगीण विकास की दिशा में ऐतिहासिक सौगातें दीं।
714 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक साथ 714 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण कर जिले के विकास का रोडमैप प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम, सिहावल विधायक विश्वामित्र पाठक सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी और नागरिक मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में एक महत्वपूर्ण मानवीय पहल की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले मददगार को राज्य सरकार की ओर से 25 हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे। इस फैसले को सड़क सुरक्षा और मानवता के दृष्टिकोण से बड़ा कदम माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें- MP News: एमपी में आबकारी टीम पर हमला, शासकीय वाहन क्षतिग्रस्त व कर्मचारी घायल; कानून का क्यों कम हो रहा डर?
सीधी जिले को भोपाल, सागर और अन्य क्षेत्रों से जोड़ने वाले फोरलेन निर्माण की घोषणा “प्रगति पथ” योजना के तहत की गई। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने बहरी में शासकीय महाविद्यालय खोलने, सिहावल शासकीय महाविद्यालय में साइंस और कॉमर्स फैकल्टी बढ़ाने, महान नदी और गोपद नदी पर पुल निर्माण की भी घोषणा की।
इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने 6 स्कूलों को हाई स्कूल में उन्नयन देने, चुरहट से सिहावल होते हुए एमिलिया तक 64 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण (129 करोड़ रुपये की लागत) और पात्र हितग्राहियों को 31 मार्च तक 106 योजनाओं का लाभ देने की घोषणा मंच से की। इस कार्यक्रम ने जिले में विकास की नई उम्मीदों और अवसरों का संदेश देते हुए उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।