सीधी जिले के संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र में बाघों के परिवारों की अनोखी झलक देखने को मिली है। यहां बाघों के झुंड में रहने का विशेष नजारा पर्यटकों के बीच खासा उत्साह पैदा कर रहा है। अक्सर बाघों के साथ उनके पूरे परिवार नजर आते हैं, जो इस क्षेत्र की विशेषता बन गई है।
बुधवार सुबह करीब 8 बजे एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। इस वीडियो में पर्यटकों की तीन गाड़ियां खड़ी हैं और उनके सामने से एक-एक कर पांच बाघ गुजरते हुए दिखाई दे रहे हैं। इन बाघों में टी-18, टी-17 और टी-28 शामिल हैं। इनके साथ दो शावक भी दिखाई दे रहे हैं।
वीडियो में बाघ लगभग 50 मीटर की दूरी पर मदमस्त चाल में चलते हुए एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाते नजर आ रहे हैं। पर्यटकों ने इस अद्भुत नजारे को कैमरे में कैद किया और सोशल मीडिया पर वीडियो साझा किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। यह वीडियो अब सुर्खियां बटोर रहा है और लोग इसे जमकर शेयर कर रहे हैं।
13 पर्यटक सफारी के लिए गए थे
सीसीएफ (मुख्य वन संरक्षक) अमित दुबे ने बताया कि वस्तुआ रेंज में बुधवार को 13 पर्यटक सफारी के लिए गए थे। वहां बाघों की लोकेशन मिली, जिसके बाद पर्यटकों को एक साथ पांच बाघों को देखने का मौका मिला। इस अद्भुत दृश्य ने पर्यटकों में खासा उत्साह भर दिया। लोगों ने इस नजारे को वीडियो और तस्वीरों के माध्यम से कैद किया और सोशल मीडिया पर साझा किया।
