मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के जतारा-पलेरा मार्ग पर बीती रात बाइक से जा रहे पिता-पुत्र और एक अन्य व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में पिता-पुत्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है। आज शनिवार को मृतक पिता-पुत्र का पलेरा के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
पलेरा पुलिस के अनुसार, टीकमगढ़ जिले के जतारा से पलेरा रोड पर गोवा गांव पड़ता है, जहां बीती रात टीकमगढ़ जिले के टोरी लिधौरा निवासी नथुआ आदिवासी अपने बेटे कमलेश और गांव के ही सुइयां आदिवासी के साथ बाइक से जतारा से अपने गांव जा रहे थे। इस दौरेान गोवा गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक चला रहे कमलेश आदिवासी (24) और उसके पिता नथुआ आदिवासी (60) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, तीसरा बाइक सवार घायल हो गया। सूचना मिलते ही डायल 100 मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल पलेरा पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने पिता-पुत्र को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल सुइयां आदिवासी को टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई करने के बाद पिता नथुआ आदिवासी और पुत्र कमलेश आदिवासी का शनिवार को सरकारी अस्पताल पलेरा में पोस्टमार्टम कराया। जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिए। वहीं, घायल सुइयां आदिवासी का टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। पुलिस का कहना है कि घायल सुइयां बेहोश है। वह बताने की स्थिति में नहीं था कि उनकी बाइक को किस वाहन ने टक्कर मारी।
पुलिस ने बताया कि मामले की विवेचना की जा रही है, टक्कर मारने वाले वाहन का जल्द ही पता लगा लिया जाएगा। इस दुर्घटना में पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा व्यक्ति जीवन और मौत से संघर्ष कर रहा है।