{"_id":"679d04b2c502e55b9801a302","slug":"bajrang-dal-created-a-ruckus-after-the-remains-of-the-missing-nandi-were-found-6-accused-were-arrested-burhanpur-news-c-1-1-noi1224-2579989-2025-01-31","type":"video","status":"publish","title_hn":"Burhanpur: गुम हुए नंदी के अवशेष मिलने से बजरंग दल ने किया हंगामा, रासुका लगा; बुलडोजर चलाने की हुई मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Burhanpur: गुम हुए नंदी के अवशेष मिलने से बजरंग दल ने किया हंगामा, रासुका लगा; बुलडोजर चलाने की हुई मांग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बुरहानपुर Published by: बुरहानपुर ब्यूरो Updated Sat, 01 Feb 2025 08:25 AM IST
बुरहानपुर जिले के शिकारपुरा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम सारोला में सोमवर से एक बैल लापता था। जिसको ढूंढने को लेकर ग्रामीणों ने थाने में मामला भी दर्ज कराया था और पुलिस भी उसे तलाश कर ही रही थी। इसी बीच कुछ ग्रामीणों को उस बैल के अवशेष गांव के पास ही नजर आने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं मामले की जानकारी लगते ही पुलिस ने जांच करते हुए तुरंत छह संदिग्धों को गिरफ्तार भी कर लिया, जिन्हें पूछताछ के बाद शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
इधर, इस मामले में बजरंग दल से जुड़े सदस्यों ने गांव में पहुंचकर जमकर हंगामा किया। उन्होंने बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर विरोध स्वरूप रैली निकाली, जिसमें गाय काटने वालों के हाथ काटने और उन्हें गोली मारने जैसे नारे भी लगाए गये। इस दौरान नेपानगर रोड पर बैठकर विरोध प्रदर्शन भी किया गया। जिसके बाद नायब तहसीलदार को एक ज्ञापन भी सौंपते हुए, आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। एवं उनकी संपत्ति ध्वस्त कर, उन पर रासुका के तहत कार्रवाई की मांग की। यही नहीं, संगठन ने चेतावनी दी कि यदि आरोपियों पर कठोर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे चरणबद्ध आंदोलन करेंगे। जिसमें होने वाली जन धन की हानि की जिम्मेदारी भी प्रशासन की होगी।
प्रशासन ने मांगें नहीं मानी तो होगा उग्र आंदोलन
इधर, हंगामा कर रहे खंडवा से बुराहनपुर पहुंचे, बजरंग दल के विभाग सह संयोजक आदित्य मेहता ने बताया कि, 27 तारीख से इस गांव का एक नंदी लापता था। जिसको लेकर गांव वालों ने एफआईआर दर्ज कराई थी। इस पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया है। वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन की नाक के नीचे, रात में विधर्मियों के द्वारा इस तरह की घटना अंजाम दी जा रही है।
बुरहानपुर जिले में गोवंश से भरी गाड़ियां हमारे लोगों ने पकड़ी हैं, जिन्हें गो तस्कर ले जा रहे थे। इसको लेकर हमारे द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है कि जिन लोगों ने ऐसा किया है उन पर रासुका लगाकर, कड़ी से कड़ी कार्रवाई करते हुए, उनके घरों को ध्वस्त किया जाए। वहीं मेहता ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि, यदि प्रशासन ज्ञापन में दिए हमारे बिंदु नहीं मानता है तो, वे गांव वालों और पूरे बजरंग दल के माध्यम से इसको लेकर उग्र आंदोलन करेंगे, जिसकी जवाबदारी प्रशासन की रहेगी।
ज्ञापन पर की जाएगी अतिशीघ्र कार्रवाई
वहीं इस मामले में ज्ञापन लेने पहुंचे नायब तहसीलदार आईएस धनावा ने बताया कि उन्हें यह जानकारी मिली थी की गांव में जो एक नंदी थे, वे दो से तीन दिन से गायब थे। आज उनके कुछ अवशेष गांव के आसपास मिले हैं। इन अवशेषों के साथ ही जिन आरोपियों ने यह अपराध किया है, उन्हें पुलिस प्रशासन ने गिरफ्तार भी किया है। इसको लेकर सारोला गांव के बजरंग दल के सदस्यों ने उन्हें ज्ञापन दिया है। अब इस ज्ञापन को लेकर वे वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना देंगे, जिस पर अतिशीघ्र कार्रवाई भी की जाएगी।
पुलिस ने लिया 6 लोगों को हिरासत में
इधर शिकारपुर थाना प्रभारी कमल सिंह पवार ने बताया कि, इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच के बाद, देर रात ही छह लोगों को हिरासत में लिया है। जिन से पूछताछ के बाद उन्हें शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। वहीं पकड़े गये आरोपियों पर गोवंश प्रतिशेध अधिनियम की धाराओं के साथ ही, चोरी की धाराओं में भी मामला दर्ज किया गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।