शहर में एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिग्गज फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मीडिया से कहा कि धर्मेंद्र का निधन भारतीय फिल्म उद्योग के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने उन्हें जननायक अभिनेता बताते हुए कहा कि धर्मेंद्र ने अपनी अभिनय शैली और सरल व्यक्तित्व से पूरे देश के लोगों के दिलों में खास जगह बनाई थी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज दोपहर जिले के जतारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक हरिशंकर खटीक की बेटी के विवाह समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। हेलीपैड पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला सीधे उस निजी होटल की ओर रवाना हुआ, जहां विवाह समारोह आयोजित किया गया था।
ये भी पढ़ें: एशियन जूडो चैंपियनशिप: सागर की यामिनी ने चीन में बढ़ाया भारत का मान, कोरियाई खिलाड़ी को पटखनी देकर जीता स्वर्ण
मीडिया से मुखातिब होते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि धर्मेंद्र केवल एक अभिनेता नहीं थे, बल्कि वे भारतीय समाज की भावनाओं का प्रतिनिधित्व करने वाले कलाकार थे। उनकी फिल्मों ने एक पूरे दौर को प्रभावित किया और वे गांव से लेकर शहर तक हर वर्ग के प्रिय रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि धर्मेंद्र ने जिस तरह सरलता और गरिमा के साथ अपना जीवन जिया, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणा है।
इस अवसर पर मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और जिले की प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर भी मुख्यमंत्री के साथ मौजूद रहीं। मुख्यमंत्री के आगमन से जिले में राजनीतिक हलचल भी तेज रही और स्थानीय लोगों में भी उन्हें देखने और स्वागत करने का उत्साह दिखाई दिया।