Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Tikamgarh: Education is suffering due to lack of teachers, students reached public hearing and appealed
{"_id":"66f29441ddc5b21847086ba3","slug":"children-pleaded-for-a-teacher-tikamgarh-news-c-1-1-noi1349-2141268-2024-09-24","type":"video","status":"publish","title_hn":"Tikamgarh : शिक्षक नहीं होने से हो रहा है पढ़ाई का नुकसान, जनसुनवाई में पहुंचे छात्रों ने सरपंच से लगाई गुहार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tikamgarh : शिक्षक नहीं होने से हो रहा है पढ़ाई का नुकसान, जनसुनवाई में पहुंचे छात्रों ने सरपंच से लगाई गुहार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, टीकमगढ़ Published by: टीकमगढ़ ब्यूरो Updated Tue, 24 Sep 2024 05:21 PM IST
टीकमगढ़ जिले के जसवंत नगर गांव में शिक्षक न होने से छात्र-छात्राओं की पढ़ाई ठप्प हो गई है। अपने भविष्य की चिंता को लेकर स्कूल के सभी छात्र-छात्राएं ग्राम पंचायत में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में पहुंचे और सरपंच से शिक्षक के लिए गुहार लगाई। उन्होंने सरपंच से यह भी कहा कि शिक्षक उपलब्ध न होने पर आप पढ़ा दीजिए। बच्चों की इस गुहार पर सरपंच ने एक पत्र शिक्षा अधिकारी को लिखा है।
दरअसल जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर जसवंत नगर ग्राम पंचायत स्थित शासकीय माध्यमिक शाला में गणित के एक शिक्षक थे, जिनकी ड्यूटी कुंडेश्वर में लगा दी गई है। अब यहां पढ़ाने वाला कोई नहीं है। अपने भविष्य की चिंता को लेकर के छात्र-छात्राएं बिना आवेदन लिए ग्राम पंचायत के भवन में चल रही जनसुनवाई में सरपंच महेंद्र सिंह बुंदेला के सामने पहुंचे और अपनी समस्या से अवगत कराया छात्र-छात्राओं ने कहा कि उनके शिक्षक की ड्यूटी कुंडेश्वर धाम में लगा दी गई है, जिस कारण से उनकी पढ़ाई बंद है। उन्होंने सरपंच से कहा कि अगर शिक्षक उपलब्ध नहीं हो रहा है तो आप स्कूल चलिए और हम लोगों को पढ़ाइए क्योंकि हम लोगों को अपना भविष्य अब अंधकारमय नजर आ रहा है।
सरपंच महेंद्र सिंह बुंदेला ने बताया कि मंगलवार की दोपहर छात्र अपनी समस्या लेकर पंचायत भवन में चल रही जनसुनवाई में आए थे। उन्होंने कहा कि निश्चित ही बच्चों की पढ़ाई डिस्टर्ब हो रही है क्योंकि जो शिक्षक थे उनकी ड्यूटी शिक्षा विभाग द्वारा दूसरी जगह लगा दी गई है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में उन्होंने शिक्षा विभाग जिला परियोजना समन्वयक को पत्र लिखा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।