टीकमगढ़ खाद्य विभाग में पदस्थ कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पंकज कारोलिया को सागर लोकायुक्त की टीम ने बुधवार दोपहर में उनके निवास पर छापामार कार्रवाई कर 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त टीम के प्रभारी रंजीत सिंह ने बताया, टीकमगढ़ के पिपरा मडोरी के रहने वाले विजय सिंह ठाकुर जो सरकारी राशन दुकान में सेल्समैन के पद पर हैं। उनके द्वारा दो राशन दुकानों का आवंटन बढ़ाने के लिए खाद्य विभाग में आवेदन किया गया था, जिसके लिए कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पंकज कारोलिया द्वारा दोनों दुकानों का आबंटन बढ़ाने की एवज में 50,000 की रिश्वत मांग की गई थी, जिसकी पीड़ित विजय सिंह ठाकुर द्वारा सागर लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई गई थी।
शिकायत के बाद बुधवार की दोपहर सागर लोकायुक्त ने उन्हें 10,000 की रिश्वत लेती हुए उनके सुभाष परम में स्थित निवास पर रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही उनका एक दलाल और ड्राइवर भी साथ में था।
यह भी पढ़ें: गहरी नींद में सो रही पत्नी पर फावड़े से हमला, मौत होने तक वार करता रहा वहशी पति
50,000 की मांगी थी रिश्वत
कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पंकज कारोलिया ने दुकानों का आवंटन बनवाने के लिए 50,000 की रिश्वत मांगी थी, जिसमें पीड़ित विजय सिंह ठाकुर द्वारा सागर लोकायुक्त में शिकायत की गई थी। शिकायत के बाद बुधवार दोपहर उनके निवास पर टीम ने छापामार कार्रवाई की, जिसमें वह 10,000 की रिश्वत लेते हुए पकड़े गए।
यह भी पढ़ें: ओरछा रामराजा मंदिर में जन्मोत्सव की धूम, बुंदेली बधाई गीत पर झूमे श्रद्धालु
कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पर कई बार लगे भ्रष्टाचार के आरोप
टीकमगढ़ जिला खाद्य विभाग में पदस्थ कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पर कई बार भ्रष्टाचार के आरोप लगे और राशन विक्रेताओं के द्वारा कई बार टीकमगढ़ जिला प्रशासन से शिकायत भी की गई। लेकिन उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। आज लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई कर उसे रंगे हाथों पकड़ा है।
Next Article
Followed