निवाड़ी में रामराजा सरकार की नगरी ओरछा में मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय दिव्य-दर्शन करने पहुंचे। कैबिनेट की बैठक समाप्त होते ही वे सीधे ओरछा पहुंचे, जहां उनके साथ नारायण सिंह, गौतम टटवाल और निवाड़ी विधायक अनिल जैन भी मौजूद रहे। मंदिर पहुंचकर विजयवर्गीय ने रामराजा सरकार के चरणों में माथा टेका, पूजा-अर्चना की और आरती में हिस्सा लिया।
मीडिया से चर्चा में उन्होंने ओरछा और रामराजा सरकार की महिमा का विशेष उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि ओरछा वास्तव में अद्भुत और अलौकिक स्थली है। “देश में शायद ही कोई ऐसा मंदिर होगा, जहां भगवान राम राजा के रूप में विराजमान हों और उन्हें राजा की तरह पूजा जाता हो। यहां का दिव्य स्वरूप देखने वाला है। ऐसा लगता है मानो ईश्वर का आशीर्वाद सामने खड़ा हो,” उन्होंने भावुक होकर कहा।
विजयवर्गीय ने यह भी कहा कि ओरछा में आने से उन्हें हमेशा दिव्य ऊर्जा का अनुभव होता है। आगे उन्होंने कहा, “आज ऐसा लग रहा है कि पूरे देश में रामराजा सरकार की ही सरकार चल रही है। रामराजा सरकार का आशीर्वाद है कि देश में सनातन संस्कृति और आध्यात्मिक भावनाएं निरंतर बढ़ रही हैं और मजबूत हो रही हैं।”
ये भी पढ़ें- MP News: मां की कसम कहते ही खुल गया खजुराहो का जाम, ADM का वीडियो वायरल; दोषियों पर सख्त कार्रवाई का वादा
ओरछा में निर्माणाधीन रामराजा लोक को लेकर भी उन्होंने बड़ा बयान दिया। लगभग 200 करोड़ की लागत से बन रहे इस प्रोजेक्ट को लेकर उन्होंने कहा कि इसके पूर्ण होने पर एक विशेष समिति बनाई जाएगी। यह समिति पूरे परिसर, मंदिर व्यवस्था, धार्मिक परंपराओं और शैक्षणिक-सांस्कृतिक गतिविधियों की जिम्मेदारी संभालेगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि समिति के गठन के बाद किसी भी धार्मिक या सनातन परंपरा को बंद नहीं होने दिया जाएगा।
नगर परिषद द्वारा पहले संचालित संस्कृत विद्यालय, जिसे बजट के अभाव में बंद किया जा रहा है, इस पर पूछे गए सवाल पर विजयवर्गीय ने कहा कि उन्हें इस विषय की जानकारी नहीं है, लेकिन जब रामराजा लोक पूरी तरह विकसित होगा, तब इस तरह के धार्मिक-शैक्षणिक संस्थानों की जिम्मेदारी समिति के माध्यम से तय की जाएगी।