टीकमगढ़ जिले के नगर बड़ा गांव की रहने वाली 4 साल की मासूम बुधवार की दोपहर करीब 3:00 बजे उस समय लापता हो गई थी, जब वह अपने परिजनों के साथ खेत पर थी। परिजन खेत पर मूंगफली उखाड़ने का काम कर रहे थे। उसी समय गायत्री लापता हो गई थी। इसके बाद परिजनों द्वारा तलाश की गई, जब नहीं मिली तो इसकी सूचना बड़गांव पुलिस थाने को दी गई।
एसडीओपी राहुल कटरे के नेतृत्व में पुलिस की करीब पांच पार्टियां बनाई गई थी। इसके साथ ही करीब एक सैकड़ा से अधिक ग्रामीण भी इस सर्चिंग अभियान का हिस्सा बने 48 घंटे लगातार सर्चिंग अभियान और ड्रोन कैमरे से भी सर्चिंग की गई। वहीं, शुक्रवार की शाम लापता हुई 4 साल की मासूम गायत्री की लाश पास के ही कुएं से पुलिस द्वारा बरामद की गई है।
ये भी पढ़ें- सिवनी पुलिस पर हवाला राशि लूट का आरोप: SDOP पूजा पांडे निलंबित, 9 कर्मियों पर पहले गिर चुकी निलंबन की गाज
पुलिस का कहना है कि पहले पंचनामा की कार्रवाई करने के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी सरकारी अस्पताल बड़ा गांव भेजा गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी प्रत्यक्ष दर्शियों ने इस पूरे मामले को लेकर संदेह व्यक्त किया है।
एसडीओपी राहुल ने बताया कि बालिका की लाश मिलने के बाद पंचनामा की कार्रवाई की गई है और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद इस पूरे मामले का खुलासा होगा।