टीकमगढ़ शहर के एक युवक ने सीएम हेल्पलाइन में नगर पालिका के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई तो नगर पालिका के कर्मचारियों ने उसके और पड़ोसी के घर के सामने शहर भर से एकत्रित कचरा फेंक दिया। यह पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि कचरा गाड़ी घर के दरवाजे पर कचरा गिरा रही है।
मामला शहर के पुरानी टेहरी वार्ड का है। यहां के निवासी हरिशंकर खरे ने नगर पालिका के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई कि उनके घर के सामने की नालियों की सफाई नहीं हो रही है। नगर पालिका के कर्मचारियों ने कई बार उनसे कहा कि वे शिकायत वापस ले लें, लेकिन हरिशंकर ने शिकायत वापस नहीं ली। इसके परिणामस्वरूप आज नगर पालिका की कचरा गाड़ी उनके और पड़ोसी के घर के सामने कचरा गिराकर चली गई। कचरा फेंकते समय सफाई कर्मियों ने कहा कि और करो सीएम हेल्पलाइन में शिकायत।
ये भी पढ़ें- Indore News: चूहाकांड फिर गरमाया, बच्ची की अस्थियां लेकर परिजन प्रदर्शन करने एमवाय अस्पताल पहुंचे
नगर पालिका के इस कृत्य से मोहल्ले के लोग नाराज हैं। पास में स्थित देवी मंदिर में कल से नवरात्रि की तैयारी है, जिसके लिए दुर्गा प्रतिमा की स्थापना होने वाली थी। इस वजह से मंदिर समिति के लोगों में भी भारी रोष है। वहीं, आज छुट्टी के दिन होने के कारण नगर पालिका के अधिकारी कुछ कहने से बचते नजर आए। देशभर में स्वच्छता अभियान चलने के बीच टीकमगढ़ नगर पालिका की यह हरकत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान का खुला मजाक लग रही है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद टीकमगढ़ कलेक्टर ने मामले को तुरंत संज्ञान में लिया। उन्होंने नगर पालिका के सीएमओ को फटकार लगाई और इसके बाद वहां से कचरा साफ कराया गया।
ये भी पढ़ें- Ujjain News : पिकअप वाहन पलटने से 32 मजदूर घायल, माकड़ौन के पास मच गई चीख-पुकार; इलाज जारी चालक लापता