{"_id":"68cfc12c7c7a9d54aa0859ac","slug":"video-una-kutlahar-mla-inaugurated-shishudri-bandhan-sailing-expedition-2025-2025-09-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"Una: कुटलैहड़ विधायक ने किया शिशुद्री बंधन सेलिंग एक्सपीडिशन 2025 का शुभारंभ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una: कुटलैहड़ विधायक ने किया शिशुद्री बंधन सेलिंग एक्सपीडिशन 2025 का शुभारंभ
कुटलैहड़ विधायक विवेक शर्मा ने रविवार को बीहड़ू घाट से शिशुद्री बंधन सेलिंग एक्सपीडिशन 2025 का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया। यह 12 दिवसीय विशेष नौसैनिक अभियान प्रथम हिमाचल प्रदेश नौसेना एनसीसी इकाई बिलासपुर के सौजन्य से आयोजित है। यह अभियान लुहानू मैदान से शुरू होकर गोबिंद सागर झील के रास्ते ककराना, जगातखाना, भाखड़ा, केसरिया, प्रोइया व रायपुर मैदान होते हुए मंदली में संपन्न होगा। इसमें 90 एनसीसी कैडेट्स हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें 50 युवतियां और 40 युवक शामिल हैं। ये प्रतिभागी पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और चंडीगढ़ के विभिन्न कॉलेजों से आए हैं। शुभारंभ अवसर पर विधायक विवेक शर्मा ने कहा कि एनसीसी युवाओं को अनुशासन, देशभक्ति और समाजसेवा की प्रेरणा देती है। उन्होंने बताया कि वे स्वयं भी एनसीसी क्रेडिट रह चुके हैं और इस अनुभव ने उन्हें जीवन में सकारात्मक दिशा दी। अभियान के दौरान कैडेट्स स्थानीय लोगों को स्वच्छता, पर्यावरण व जल संरक्षण का संदेश देंगे। साथ ही गोबिंद सागर झील के आसपास साफ-सफाई अभियान भी चलाया जाएगा। विधायक ने कहा कि एनसीसी युवाओं को राष्ट्र निर्माण और सेना सहित विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ने की राह दिखाती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।