Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Meerut News
›
Police accused of colluding with the accused for not taking action against those accused of theft at tube wells
{"_id":"68cee3ac5cfbb1312802447d","slug":"video-police-accused-of-colluding-with-the-accused-for-not-taking-action-against-those-accused-of-theft-at-tube-wells-2025-09-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"Meerut: नलकूपों पर चोरी के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई ना होने पर पुलिस पर आरोपियों से साठगांठ के आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut: नलकूपों पर चोरी के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई ना होने पर पुलिस पर आरोपियों से साठगांठ के आरोप
मेरठ। सरूरपुर थाना क्षेत्र के गांव पांचली बुजुर्ग के जंगल में नलकूपों पर हुई चोरी के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर बपारसी व पांचली बुजुर्ग के ग्रामीण थाने पहुंचे। उन्होंने हर्रा चौकी पुलिस पर आरोपियों से साठगांठ का आरोप लगाया है। जिससे नाराज पीड़ित किसान शनिवार को थाने पहुंचे। लेकिन थाना प्रभारी की सरधना में ड्यूटी होने पर पीड़ित किसानों ने तहसील में समाधान दिवस में आधिकारियों से शिकायत की है।पीड़ित किसान रब्बान अली, तसव्वर अली, इकलाख, कुवंर पाल, जगपाल, सत्यपाल, रामबीर, नयाज मोहम्मद, वेदपाल, जुल्फे आरिफ, राजीव फौजी ने बताया कि पिछले दिनों उनके नलकूपों से चोरी होती चला आ रही है। जिसकी शिकायत वह थाना पुलिस से की लेकिन आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा। बीते बृहस्पतिवार को किसान रब्बान के नलकूप से चोरी करते हुए रंगे हाथ आरोपियों को दो आरोपियों को पकड़ा था। पीड़ित ने आरापियों की वीडियो भी बनाई थी। आरोपियों के पास किसान ने चोरी के तार भी पकड़ा थे। इसके बाद आरोपी वीडियो बनता देख मौके से भाग गए थे। इसके बाद पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। लेकिन चौकी पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। जिसके विरोध गांव बपारसी व पांचली बुजुर्ग के किसान थाने पहुंचे। आरोप है कि चौकी पुलिस ने आरोपियों से साठगांठ कर ली है। पुलिस के द्वारा कार्रवाई नहीं करने के बावजूद उल्टा उन पर ही समझौता का दबाव बना रही है। समझौता नहीं करने पर आरोपियों मोबाइल व बाइक छीनने के झूठे आरोप में मुकदमा दर्ज करने का दबाव बना रही है। शनिवार को थाना प्रभारी से मुलाकात नहीं होने पर तहसील समाधान दिवस में पीड़ितों ने शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में सीओ आशुतोष कुमार का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पर लगाए गए आरोप गलत है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।