{"_id":"68cee3a0b9a4a1af3708dc8b","slug":"video-deepali-and-deepanshu-ran-the-fastest-in-the-3-km-race-of-the-two-day-athletics-sports-competition-2025-09-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"Meerut: दो दिवसीय एथलेटिक्स क्रीड़ा प्रतियोगिता की तीन किमी दौड़ में सबसे तेज दौड़े दीपाली और दीपांशु","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut: दो दिवसीय एथलेटिक्स क्रीड़ा प्रतियोगिता की तीन किमी दौड़ में सबसे तेज दौड़े दीपाली और दीपांशु
मेरठ। लावड़ कस्बे के राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर शनिवार को दो दिवसीय एथलेटिक्स क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों में क्षेत्रीय स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभा किया। प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके शुभारंभ किया। बताया कि प्रतियोगिता में 26 विद्यालयों के कक्षा छह से नौ तक के छात्र- छात्राओं ने तीन मीटर पैदल चाल, 800 मीटर दौड़, 600 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, बाधा दौड़ व गोला फेंक आदि प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। बताया कि तीन किमी सीनियर बालिका वर्ग में दीपाली प्रथम, आकांक्षा द्वितीय, जूनियर बालिका वर्ग में तानिय प्रथम, आयुषी द्वितीय, तीन किमी सीनियर बालक वर्ग में दीपांशु प्रथम, मनीष दूसरे स्थान पर रहे। 1500 मीटर दौड़ में सीनियर बालक वर्ग मोनू कुमार ने पहला और रोहित ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालक वर्ग में रोबिन ने प्रथम, शुभम ने द्वितीय, अजय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर सीनियर बालिका वर्ग में साक्षी प्रथम, रेशमा द्वितीय, अंसरा तृतीय, जूनियर बालिका वर्ग में राशि प्रथम, नंदनी द्वितीय, आशी तृतीय स्थान पर रही। ऊंची कूद सीनियर बालिका वर्ग में तनु प्रथम, साक्षी द्वितीय, रिया तृतीय, जूनियर बालिका वर्ग गुनगुन प्रथम, गुंजन द्वितीय, अंजना तृतीय, ज्वैलिन थ्रो सीनियर बालक वर्ग में जसविंदर प्रथम, जूनियर बालक वर्ग में शौर्य विकल ने बाजी मारी। इस दौरान जैन जितेंद्र कुमार, अर्शी रिजवी, रामजियावन प्रसाद, अनुज कुमार, ऋषिपाल चंदेल, कमलनयन शर्मा आदि मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।