Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Tikamgarh There was dispute between two brothers elder brother committed suicide by hanging himself
{"_id":"672f224c19d26757250d0039","slug":"when-there-was-a-dispute-between-two-brothers-the-elder-brother-committed-suicide-by-hanging-himself-tikamgarh-news-c-1-1-noi1349-2297779-2024-11-09","type":"video","status":"publish","title_hn":"Tikamgarh News: दो भाइयों के बीच हुआ था विवाद, बड़े भाई ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जानें पूरा मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tikamgarh News: दो भाइयों के बीच हुआ था विवाद, बड़े भाई ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जानें पूरा मामला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, टीकमगढ़ Published by: टीकमगढ़ ब्यूरो Updated Sat, 09 Nov 2024 03:25 PM IST
टीकमगढ़ शहर के देहात पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले दुर्गापुर गांव के रहने वाले हरिराम प्रजापति की अपने ही भाई से शुक्रवार शाम आपसी विवाद हो गया। दोनों में बहस हुई, इसके बाद हरिराम घर से निकल गया और खेत पर चला गया। छोटे भाई ने सोचा के खेत पर गया होगा, इसलिए कोई चिंता की बात नहीं है। लेकिन देर रात तक जब वह नहीं लौटा तो परिजन सुबह उसको ढूंढने के लिए खेत पर पहुंचे खेत पर लगे पेड़ पर वह फांसी पर लटक रहा था। तुरंत इसकी सूचना देहात पुलिस को दी गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा की कार्रवाई की और लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय भेजा। मृतक हरिराम प्रजापति के छोटे भाई ने बताया कि मझले भाई और बड़े भाई के बीच जमीन को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद बड़े भाई अचानक खेत पर चले गए और सुबह उनकी लटकती हुई लाश मिली है।
आज होगा पोस्टमॉर्टम
देहात पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार, सूचना मिलने पर पुलिस टीम गांव पहुंची और मौका स्थल का मुआयना करने के बाद पंचनामा की कार्रवाई की गई है। पुलिस ने बताया कि लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय भेजा गया है। जहां पोस्टमॉर्टम के बाद लाश परिजनों के सुपुर्द कर दी जाएगी और इस मामले को विवेचना में लेने के लिए देहात पुलिस थाने में मर्ग कायम किया गया है।
मृतक हरिराम प्रजापति की उम्र लगभग 55 वर्ष थी, जो खेती किसानी करके अपने परिवार चलाता था। परिजनों ने बताया कि दोनों भाइयों के आपसी बहस के बाद बड़े भाई ने यह कदम उठाया है। परिजनों का कहना है कि उन लोगों ने सोचा नहीं था कि जो जीवन पर्यंत दोनों भाई मिलकर के अपने परिवार का संचालन कर रहे थे। लेकिन थोड़ी सी ही बात पर वह इतना बड़ा कदम उठा लेंगे और उनकी हंसती जिंदगी में गम का माहौल आ जाएगा। क्योंकि हर परिवार में विवाद होते हैं, लेकिन कोई भी परिजन इतना बड़ा कदम नहीं उठाता है कि अपने जीवन लीला समाप्त कर ले।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।