Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
After 8 years mini Kumbh of youth organised Samrat Vikramaditya University 22 universities invited
{"_id":"695e23f2e92d78223c0af85c","slug":"after-8-yearsmini-kumbh-of-youth-organised-samrat-vikramaditya-university-22-universities-invited-ujjain-news-c-1-1-noi1228-3815731-2026-01-07","type":"video","status":"publish","title_hn":"Ujjain: 8 साल बाद सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय में होगा लघु कुंभ, 22 विश्वविद्यालयों को किया गया आमंत्रित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ujjain: 8 साल बाद सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय में होगा लघु कुंभ, 22 विश्वविद्यालयों को किया गया आमंत्रित
डेस्क न्यूज, अमर उजाला, उज्जैन Published by: उज्जैन ब्यूरो Updated Wed, 07 Jan 2026 07:59 PM IST
आठ साल के अंतराल के बाद उज्जैन में राज्य स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस तीन दिवसीय आयोजन की मेजबानी सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय द्वारा की जा रही है। युवा उत्सव 8 से 10 जनवरी 2026 तक आयोजित होगा।
सीएम मोहन यादव करेंगे कार्यक्रम का उद्घाटन
उत्सव का शुभारंभ 8 जनवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव वर्चुअल माध्यम से करेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम में प्रदेश के शिक्षा मंत्री विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। साथ ही आयोजन के अंतिम दिन भी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।
युवा उत्सव में 22 शासकीय विश्वविद्यालयों को निमंत्रण
इस राज्य स्तरीय युवा उत्सव में मध्य प्रदेश के 22 शासकीय विश्वविद्यालयों को आमंत्रित किया गया है। अब तक 16 से अधिक विश्वविद्यालयों की प्रविष्टियां प्राप्त हो चुकी हैं, जबकि शेष विश्वविद्यालयों की प्रविष्टियों का इंतजार किया जा रहा है। उत्सव में प्रदेशभर से 800 से अधिक युवा प्रतिभागी शामिल होंगे, जो 22 विभिन्न विधाओं में अपनी कला और प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इनमें सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं ललित कला से जुड़ी प्रतियोगिताएं शामिल हैं।
इस बार प्रतिभागियों की संख्या दोगुनी होने की उम्मीद
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2017 में आयोजित युवा उत्सव में लगभग 400 प्रतिभागी शामिल हुए थे, जबकि इस बार यह संख्या दोगुनी होने की उम्मीद है। इस वर्ष के युवा उत्सव की मुख्य विशेषता इसकी थीम है, जो भारतीय ज्ञान परंपरा पर आधारित है। नृत्य, गायन, नाटक, साहित्यिक एवं ललित कला से संबंधित सभी प्रस्तुतियों में भारतीय संस्कृति और विरासत की झलक देखने को मिलेगी। इसी कारण इस आयोजन को युवाओं का “लघु कुंभ” भी कहा जा रहा है।
कई प्रतियोगताओं का होगा आयोजन
सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. अर्पण भारद्वाज ने बताया कि आयोजन का उद्देश्य केवल प्रतियोगिताएं कराना नहीं, बल्कि उज्जैन की “अतिथि देवो भवः” परंपरा से विद्यार्थियों को परिचित कराना भी है। वहीं विद्यार्थी कल्याण संकायाध्यक्ष प्रो. एस. के. मिश्रा ने जानकारी दी कि उत्सव में गायन, नृत्य, नाटक, वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी, चित्रकला, रंगोली, पोस्टर मेकिंग, क्ले मॉडलिंग और ऑन-द-स्पॉट पेंटिंग जैसी विधाओं में प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।