रायसेन जिले के गैरतगंज नगर के टेकापार कॉलोनी क्षेत्र में देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब रिहायशी इलाके में खड़ी एक मारुति वैन में रखा गैस सिलेंडर अचानक फट गया। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि तेज धमाके की आवाज पूरे इलाके में गूंज उठी और कुछ ही पलों में वैन आग के गोले में तब्दील हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल बन गया, हालांकि गनीमत यह रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
जानकारी के अनुसार, मारुति वैन में दो गैस सिलेंडर रखे हुए थे। देर रात अज्ञात कारणों से वैन में रखा एक भरा हुआ सिलेंडर अचानक फट गया। विस्फोट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि सिलेंडर के टुकड़े दूर तक बिखर गए और वाहन के परखच्चे उड़ गए, जिससे आग और विकराल हो गई। धमाके की आवाज सुनकर वाहन मालिक रोहित ठाकुर, जो पास ही किराए के मकान में रहते हैं, मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया। इसी दौरान वे आग की चपेट में आकर झुलस गए। उन्हें तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है।
यह भी पढ़ें- Gwalior News: वकील सुसाइड मामला, प्रेमिका सब इंस्पेक्टर और आरक्षक पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज
डॉक्टरों के अनुसार, उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना के बाद स्थानीय नागरिक भी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक वैन पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। राहत की बात यह रही कि घटना के समय वाहन के आसपास कोई अन्य व्यक्ति मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र को सुरक्षित कर जांच शुरू की। पुलिस द्वारा सिलेंडर विस्फोट के कारणों की पड़ताल की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर गैस रिसाव या तकनीकी कारणों की आशंका जताई जा रही है।