मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में मस्जिद के पास स्थित खुद की जमीन पर टीन शेड का निर्माण कर रहे किसानों के साथ मुस्लिम समाज के लोगों ने मारपीट कर दी। साथ ही
साथ ही आरोपियों ने क्षेत्र में स्थित मंदिर और रहवासियों के मकानों पर पथराव भी किया। इससे कुछ देर के लिए हालात बिगड़ गई। पीड़ित किसानों के अनुसार आरोपियों को मस्जिद के पास हो रहे निर्माण कार्य पर आपत्ति थी। जिसे लेकर उन्होंने जताई, जिसका विरोध करने पर उन्होंने घटना को अंजाम दिया। मामले की शिकायत के बाद महाकाल थाना पुलिस ने देर रात तीन लोगों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
झोपड़ी हटाकर बना रहे थे टीन शेड, किया हमला
जानकारी के अनुसार, किसान लखन माली, मुकेश माली और संजय माली की लालपुर ब्रिज के नीचे 12 बीघा जमीन है। जहां माली परिवार गुरुवार शाम को खेत पर बनी पुरानी झोपड़ी को हटाकर गाय को बांधने के लिए टीन शेड लगा रहा था। इस दौरान पास में स्थित पीर जंगली दरगाह पर आने वाले शाहरुख पिता अजीज-उर-रहमान निवासी अमरपुरा तोपखाना, आबिद निवासी महाकाल क्षेत्र और अब्दुल वाहीद निवासी महाकाल क्षेत्र ने निर्माण कार्य का विरोध किया।
ये भी पढ़ें:
सोने की चमक में चौंधियाई आंखें, शिक्षक ने गहने गिरवीं रख खरीदे 5KG सिक्के, अब पीट रहा माथा; कैसे फंसा?
उन्होंने जमीन पर अपना हक जताते हुए काम बंद करने की चेतावनी दी। जिसे लेकर विवाद की स्थित बन गई, देखते ही देखते शाहरुख, आबिद और अब्दुल ने माली परिवार पर हमला कर दिया। आरोपियों की ओर से धारदार हथियार चलाए गए और पत्थरबाजी की गई। हमले में लखन माली को धारदार हथियार चोट आई है। घटना के बाद लखन, मुकेश और संजय का परिवार महाकाल थाने पहुंचा और शिकायत दी। जिसके आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 118(1), 115(2), 125, 296, 351(3), 3(5) के तहत केस दर्ज किया। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें:
दोस्तों को पत्र लिखकर कहा-मुझे नाचते हुए विदा करना; पांच साल बाद मौत; बैंड की धुन पर नाचा यार
पीड़ित परिवार का आरोप- हमें पीटा और मंदिर पर किया पथराव
लखन माली और मुकेश माली के परिवार का आरोप है कि पीर जंगली दरगाह पर असामाजिक तत्व लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जो धीरे-धीरे इस दरगाह को विस्तार देने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि दरगाह के आसपास उनकी 12 बीघा जमीन है, लेकिन उन्हें अपनी ही जमीन पर निर्माण नहीं करने दिया जा रहा। गुरुवार को मस्जिद पर आने वाले लोगों ने निर्माण कार्य को लेकर विरोध जताया और मारपीट की। परिजनों के अनुसार, इस मारपीट के साथ ही यहां स्थित हनुमान मंदिर और उनके घरों पर पथराव किया गया। इस घटना में परिवार के अन्य सदस्यों के साथ महिलाओं को भी चोटें आई हैं।