Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Bunty and Babli were caught in Ujjain, Babli used to do recce and then Bunty used to steal the cars
{"_id":"68245ad6b3f068fcd9063045","slug":"bunty-and-babli-were-caught-in-ujjain-babli-used-to-do-recce-and-then-bunty-used-to-steal-the-cars-ujjain-news-c-1-1-noi1228-2946111-2025-05-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"Ujjain News: उज्जैन में पकड़ाए 'बंटी बबली', युवती करती थी रैकी फिर युवक चुरा ले जाता था गाड़ियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ujjain News: उज्जैन में पकड़ाए 'बंटी बबली', युवती करती थी रैकी फिर युवक चुरा ले जाता था गाड़ियां
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन Published by: उज्जैन ब्यूरो Updated Wed, 14 May 2025 03:46 PM IST
वाहन चोरी के एक मामले में नीलगंगा थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जिसमें पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद जब कार्रवाई की तो पुलिस खुद आश्चर्यचकित रह गई, क्योंकि ये वाहन बंटी और बबली दोनों मिलाकर चुरा रहे थे। बबली वाहन चोरी के स्थान पर पहले रैकी करती थी और उसके बाद बंटी वहां पहुंचता और देखते ही देखते गाड़ी चुरा ले जाता था। पुलिस मैं जब संयुक्त टीम बनाकर इन्हें गिरफ्तार किया। पूछताछ में इन्होंने अन्य वाहन चोरी की वारदातों को भी अंजाम देने की बात बताई है।
पूरा मामला कुछ इस प्रकार है कि थाना नीलगंगा क्षेत्र में रहने वाले मुकेश बटवाल निवासी अंबर काॅलोनी के घर के बाहर से 11 अप्रैल 2025 को घर के पास से रात्रि के समय मारुति एक्सिस स्कूटी वाहन क्रमांक एमपी 13 ईजेड 0292 को अज्ञात चोर चुरा ले गए थे। मुकेश बटवाल ने थाना नीलगंगा पहुंचकर वाहन चोरी का प्रकरण दर्ज करवा दिया था। इसमें पुलिस ने अपराध क्रमांक 184/25 धारा 303(2) बीएनएस के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की थी।
टीम बनाकर की कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार
थाना प्रभारी नीलगंगा के तरुण कुरील के नेतृत्व में थाना पर पृथक से टीम बनाकर आरोपियों की तलाश प्रारंभ की गई और घटना क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। साथ ही आरोपियों की तलाश के दौरान विश्वसनीय मुखबिरों से सूचना भी ली गई। इसमें इस चोरी में एक महिला और एक पुरुष के होने की जानकारी लगी थी, जिसके बाद थाना नीलगंगा पुलिस द्वारा लक्की चौहान पिता रामप्रसाद चौहान निवासी महावीर काॅलोनी पीपलीनाका जीवाजीगंज, व नेहा भमूरी पिता बाबूलाल भमूरी निवासी मकान नंबर 37 महावीर नगर पिपलीनाका उज्जैन हाल मुकाम दीपिका बाथालिया का मकान मंगल सागर कॉलोनी उज्जैन को सांवराखेडी रोड से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों से पूछताछ के बाद चोरी की गई दो स्कूटी व एक मोटरसाइकिल व पूर्व मे चोरी की गई दो मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट कुल कीमती 2 लाख 25 हजार को जब्त किया है।
आरोपियों के खिलाफ यह प्रकरण दर्ज
लक्की चौहान पिता रामप्रसाद चौहान निवासी महावीर काॅलोनी पीपलीनाका जीवाजीगंज के उज्जैन जीवाजीगंज में चोरी के कुल पांच अपराध पूर्व से दर्ज हैं।
कपल की तरह रहते थे इसीलिए नहीं होता था किसी को शक
सीएसपी दीपिका शिंदे ने बताया कि वाहन चोर महिला पुरुष कपल की तरह रहते थे। यही कारण है रैकी करने के दौरान उन्हें कोई पहचान नहीं पाता था। अधिकतर समय यह लोग रात्रि के समय ही रैकी करते थे और फिर गाड़ी चुरा ले जाते थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।