Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Ujjain News: There was a ruckus over the worship of Kaal Bhairav by Govinda's wife Sunita
{"_id":"6850f66deaadef231d0afeb1","slug":"govindas-wife-sunita-performed-puja-sanctum-sanctorum-of-kalbhairav-temple-causing-a-ruckus-ujjain-news-c-1-1-noi1228-3069114-2025-06-17","type":"video","status":"publish","title_hn":"Ujjain News: गोविंदा की पत्नी सुनीता की काल भैरव पूजा पर मचा बवाल, वीडियो देख भड़के यूजर; जानें क्या है मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ujjain News: गोविंदा की पत्नी सुनीता की काल भैरव पूजा पर मचा बवाल, वीडियो देख भड़के यूजर; जानें क्या है मामला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन Published by: उज्जैन ब्यूरो Updated Tue, 17 Jun 2025 11:01 AM IST
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा 57 साल की हो चुकी हैं। उन्होंने रविवार को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। सुनीता आहूजा की भगवान में गहरी आस्था है और वह कई बार भगवान के दर्शन करने के लिए भी जाती रहती हैं। इस बार सुनीता ने 15 जून को अपना 57वां जन्मदिन मनाया और वह काल भैरव मंदिर पहुंचीं। यहां उनका फोटो सामने आया है, जिसमें सुनीता हरे रंग का सूट पहने मंदिर के कपाट के भीतर बैठकर आराम से पूजा-अर्चना करती नजर आ रही हैं। वह भगवान की प्रतिमा के पास बैठकर हाथ जोड़कर मनन कर रही हैं। इस पर अब यूजर्स के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं। सुनीता को मिले वीआईपी ट्रीटमेंट पर यूजर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि जहां उन्हें तीन सेकेंड के लिए भगवान को देखने तक का समय नहीं दिया जाता, वहीं सेलिब्रिटी मिनटों मंदिर के भीतर बैठकर पूजा करते हैं।
सुनीता आहूजा के वीडियो पर यूजर्स के रिएक्शन
सुनीता के वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- 'भगवान के दर को भी इन्होंने मार्केटिंग का अड्डा बना लिया है, जिसका जितना हैवी चढ़ावा, उतने ही अच्छे दर्शन।' वहीं एक अन्य ने लिखा- 'लोग 3 घंटे लाइन में खड़े रहते हैं और भगवान के पास जाते ही तीन सेकेंड में ही धक्का देके बाहर और इनके नसीब देखिये वहां बैठकर कितने अच्छे से पूजा कर रही हैं।' एक और यूजर लिखता है- 'ऐसे दर्शन तो सेलेब्स को ही मिलते हैं।' एक ने लिखा- 'भगवान अमीरों और बड़े लोगों के हो गए हैं। आम लोगों को धक्का देकर दर्शन करवाते हैं।'
इन्होंने किया वीडियो वायरल
सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें देखा जा सकता है कि सुनीता आहूजा मंदिर परिसर के अंदर बैठी नजर आ रही हैं। माथे पर चंदन का तिलक लगाए हुए सुनीता हरे रंग के सूट में नजर आ रही हैं। वीडियो में वह भगवान की पूजा करती दिख रही हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि वह इस मौके पर अकेली थीं, न उनके पति गोविंदा साथ थे और न ही उनके बच्चे। सुनीता आहूजा बहुत ही धार्मिक हैं। बताया जाता है कि वह पिछले पिछले 12 सालों से ऐसे ही अपना जन्मदिन मना रही हैं।
प्रोटोकॉल का पॉइंट था इसीलिए दर्शन करवाए : प्रशासक
काल भैरव मंदिर की प्रशासक संध्या मारकंडे ने इस मामले में बताया कि अभिनेता गोविंदा की पत्नी सुनीता का प्रोटोकॉल पॉइंट आया था। जिसके तहत ही उन्हें गर्भगृह में दर्शन करवाए गए। हम लोग प्रोटोकॉल के श्रद्धालु ही नहीं बल्कि आम श्रद्धालुओं को अच्छे से अच्छे दर्शन हो इस पर भी ध्यान देते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।