महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए डिजिटलाइजेशन की बड़ी पहल शुरू हो चुकी है। मंदिर प्रशासक प्रथम कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर परिसर में अब दान, लड्डू प्रसाद, शीघ्र दर्शन और भक्त निवास की टिकटों के भुगतान के लिए जगह-जगह QR कोड लगाए गए हैं, जिससे हर श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के डिजिटल माध्यम से भुगतान कर सकेगा। उन्होंने बताया कि पिछले माह ही इस कार्ययोजना को तैयार किया गया था, जिसके तहत मंदिर में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को कैशलेस सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। अब दान देने से लेकर प्रसाद तक, सभी सेवाओं का भुगतान केवल एक स्कैन से आसानी से किया जा सकेगा।
महाकाल मंदिर प्रशासक प्रथम कौशिक के अनुसार, लड्डू प्रसाद काउंटरों पर श्रद्धालुओं को अक्सर भुगतान को लेकर होने वाली दिक्कतें अब पूरी तरह दूर हो जाएंगी। वहीं शीघ्र दर्शन और भक्त निवास की टिकटों के लिए भी QR कोड के जरिए तुरंत भुगतान संभव होगा। उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था मंदिर और महाकाल लोक परिसर में पूरी तरह लागू कर दी गई है। सभी लड्डू प्रसाद काउंटर, सभी शिवदर्शन काउंटर और प्रमुख स्थानों पर QR कोड सक्रिय कर दिए गए हैं। इस डिजिटल पहल से श्रद्धालुओं को तेज, सुरक्षित और पारदर्शी सेवा मिलेगी, साथ ही मंदिर में कैशलेस व्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा।
ये भी पढ़ें- इंदौर में खालसा कॉलेज का दफ्तर सील, एक करोड़ से अधिक प्रॉपर्टी टैक्स बकाया
श्री महाकालेश्वर भगवान का लड्डू भोग प्रसाद 24 घंटे मिलेगा
श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति द्वारा श्री हरसिद्धि मंदिर के पास श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित पद्मभूषण पं.सूर्यनारायण व्यास अतिथि निवास के बाहर 24 घंटे भक्तों को श्री महाकालेश्वर भगवान का बेसन व रागी के भोग लड्डू प्रसाद के रूप में मिलेगा।
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक एवं अपर कलेक्टर प्रथम कौशिक ने बताया कि श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शनार्थियों की सुविधा की दृष्टि से श्री हरसिद्धि मंदिर के समीप स्थित अतिथि निवास के बाहर 24 घंटे लड्डू भोग प्रसाद का काउंटर प्रारम्भ किया जा रहा है। मंदिर प्रबन्ध समिति द्वारा सामान्यतः काउंटर प्रातः 06 से रात्रि 11 बजे तक संचालित किए जाते हैं। अब अतिथि निवास के समीप स्थापित किए गए नवीन काउंटर 24 घंटे भक्तों को लड्डू प्रसाद प्राप्त होगा। बहुत से भक्त रात्रि कालीन महाकाल दर्शन के लिए आते हैं और जल्दी ही जाना भी होता है। अभी रात्रि कालीन काउंटर नहीं होने से प्रसाद नहीं ले पाते थे। भक्तों की आस्था को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रबंध समिति द्वारा यह व्यवस्था की जा रही है। जहां बेसन व रागी दोनों प्रकार के लड्डू प्राप्त होंगे।