पीएमश्री पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत की गई। आज सुबह हेलीकाप्टर के उज्जैन आगमन पर पर्यटकों का ढोल बजाकर और पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर हेलीकॉप्टर में साधु संतों को जाय राइड भी करवाई गई। इस सेवा के जरिए महज 3 घंटे में ही श्रद्धालु दोनों ज्योतिर्लिंग के दर्शन सुगम तरीके से कर पाएंगे। इस यात्रा के लिए किराया 5000 रुपये से 6500 रुपये तक होगा। यात्रा सप्ताह में 5 दिनों तक होगी जबकि प्रति बुधवार और गुरुवार को यह सुविधा बंद रहेगी।
वर्तमान में दोनों ज्योतिर्लिंग पर दर्शन करने के लिए लगभग एक दिन का समय लगता है क्योंकि सड़क या रेल मार्ग से श्रद्धालु यहां पहुंचते थे। इस नई योजना से 3 घंटे में ही वीआईपी की तरह श्रद्धालुओं को दोनों ही ज्योतिर्लिंग के दर्शन होंगे। हेलिकॉप्टर सेवा शुरू होने के बाद एमपी देश में अंतरराज्यीय वायु सेवा संचालित करने वाला पहला स्टेट बन जाएगा। इस सेवा से 4 बड़े शहर भी जुड़ेंगे। ये भोपाल, इंदौर, उज्जैन और जबलपुर होंगे।
ये भी पढ़ें-फिर थमेगा मांगलिक कामों का सिलसिला, 11 दिसंबर से शुक्र तारा अस्त, अब सीधे फरवरी में शुभ मुहूर्त
टेक ऑफ-लैंडिंग के लिए हेलीपेड तैयार किए
पीएमश्री पर्यटन हेलिकॉप्टर सेवा के लिए एमपी टूरिज्म बोर्ड के जरिए हेलीपेड तैयार किए गए हैं। ताकि, यहां से हेलिकॉप्टर टेक ऑफ और लैंड हो सके। पचमढ़ी में एक सप्ताह पहले ही हेलीपेड तैयार हो गया। ओंकारेश्वर, कान्हा, बांधवगढ़, अमरकंटक, चित्रकूट और मैहर में हेलीपेड बनाए गए। भोपाल, इंदौर और जबलपुर में एयरपोर्ट है, जबकि उज्जैन में हवाई पट्टी है। ऐसे में यहां कोई दिक्कत नहीं। वैसे तो दो ज्योतिर्लिंग के बीच शुरू हुई पीएम श्री पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा से साधु संत खुश हैं।