दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर एक पर हुए धमाके के बाद अब मध्य प्रदेश का उज्जैन शहर भी हाई अलर्ट पर है। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए उज्जैन पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल ली है। खुद उज्जैन पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रदीप शर्मा फ़ोर्स के साथ मोर्चा संभाले हुए हैं और शहर में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस द्वारा महाकाल मंदिर क्षेत्र को केंद्र में रखते हुए विशेष चौकसी बरती जा रही है। महाकाल मंदिर के पास मौजूद पार्किंग स्थल की गहन चेकिंग की गई और वहां खड़ी सभी कारों की जांच की जा रही है। मौके पर पुलिस के बड़े अधिकारी मौजूद हैं। इसके साथ ही, उज्जैन आने और जाने वाले सभी प्रमुख मार्गों पर भी वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है, जिसके चलते पूरे जिले में अलर्ट जारी है। इसी के साथ उज्जैन रेलवे स्टेशन हो या उज्जैन बस स्टैंड हो वहां पर भी लगातार चेकिंग की जा रही है, बम स्कर्ट का दस्ता पूरी निगरानी रेलवे स्टेशन पर रखा हुआ है
एसपी प्रदीप शर्मा ने चेकिंग अभियान के दौरान हुई एक महत्वपूर्ण घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि टावर चौक पर चेकिंग के दौरान एक कार चालक ने अपनी गाड़ी तेज रफ्तार से भगाने की कोशिश की और सामने लगे बैरिकेड को टक्कर मार दी। चालक ने भागने का प्रयास किया, लेकिन उसे अगले चेकिंग पॉइंट पर पकड़ लिया गया।
ये भी पढ़ें- MP Weather Today: प्रदेश में बढ़ी सर्दी, कई शहर पहाड़ों से भी ज्यादा ठंडे, भोपाल-इंदौर में कोल्ड वेव का अलर्ट
एसपी ने बताया कि पकड़े जाने के दौरान कार में सवार युवकों ने पुलिस को देख फिर से भागने का प्रयास किया, जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आईं। घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। बताया जा रहा है कि कार में तीन लोग सवार थे। एसपी प्रदीप शर्मा के अनुसार, जब पुलिस अलर्ट पर है और सभी गाड़ियों को चेकिंग के लिए रोका जा रहा था, ऐसे में ये लोग पुलिस को सहयोग करने के बजाय वहां से भाग रहे थे। पुलिस ने तत्काल कार को जब्त कर लिया है और तीनों युवकों पर सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।