प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नगर परिषद नौरोजाबाद के वार्ड नंबर 8, न्यू बस स्टैंड में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया। प्रतिमा की ऊँचाई 10 फीट और चौड़ाई 28 इंच है, जबकि प्रतिमा स्थल का स्ट्रक्चर 10x10 फीट तथा पेडेस्टल 30x30 इंच का है। यह प्रतिमा एफआरपी पॉलिमर से निर्मित की गई है।
600 मेगावॉट ताप विद्युत इकाई की स्थापना सहित अन्य सौगातें
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नगर परिषद नौरोजाबाद में आयोजित कार्यक्रम में उमरिया जिले को कई सौगातें देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जिले के सभी नगरीय निकायों में गीता भवन बनाए जाएंगे। अमिलिहा-मानपुर मार्ग तथा बिजौरी-मानपुर मार्ग में सोन नदी पर पुल का निर्माण किया जाएगा। इंदवार एवं बिलासपुर में महाविद्यालय भवन का निर्माण होगा। ग्राम गोरैया में 600 मेगावाट की ताप विद्युत इकाई स्थापित की जाएगी।
इसके अलावा, उमरिया नगर के आसपास चिड़ियाघर बनाया जाएगा, जबकि हॉकी की नर्सरी के लिए उमरिया में एस्ट्रोटर्फ मैदान बनाया जाएगा। कौडिया एवं पठारी में स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना होगी। सिंहपुर, मणिबाग, धौरखोह और टकटई को पर्यटन स्थलों से जोड़ा जाएगा, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।
प्रदेश सरकार किसानों को बिल मुक्त बिजली उपलब्ध कराने के लिए चरणबद्ध तरीके से सोलर पंप प्रदान करेगी, जिससे वे अपने खेतों की सिंचाई कर सकेंगे और अतिरिक्त आय भी अर्जित कर पाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान राम एवं भगवान श्रीकृष्ण के पदचिह्नों वाले स्थलों को तीर्थ स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।
धान एवं गेहूं की खरीदी पर सरकार बोनस देगी और गेहूं की खरीद ₹2600 प्रति क्विंटल की दर से की जाएगी। पशुपालकों से दूध की खरीदी सरकार द्वारा की जाएगी और उन्हें बोनस भी दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि गोपाल और गाय मिलकर हर गांव को गोकुल बनाएंगे।
इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
इस अवसर पर अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री नागर सिंह चौहान, शहडोल संभागायुक्त सुरभि गुप्ता, आईजी शहडोल संभाग अनुराग शर्मा, पूर्व सांसद शहडोल संसदीय क्षेत्र ज्ञान सिंह, विधायक मानपुर मीना सिंह, विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह, कलेक्टर उमरिया धरणेन्द्र कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ज्ञानवती सिंह, जनप्रतिनिधि आशुतोष अग्रवाल, सरजू प्रसाद अग्रवाल, प्रकाश पालीवाल सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का - फोटो : credit
मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का - फोटो : credit