Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
MP News Terror of dogs in Neemuch more than 100 people were made victims in a month sterilization scam exposed
{"_id":"67c6eb69148576b1380a147f","slug":"video-mp-news-terror-of-dogs-in-neemuch-more-than-100-people-were-made-victims-in-a-month-sterilization-scam-exposed","type":"video","status":"publish","title_hn":"MP News: नीमच में कुत्तों का आतंक, एक महीने में 100 से अधिक लोगों को बनाया शिकार, नसबंदी घोटाले की खुली पोल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: नीमच में कुत्तों का आतंक, एक महीने में 100 से अधिक लोगों को बनाया शिकार, नसबंदी घोटाले की खुली पोल
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, नीमच Published by: अरविंद कुमार Updated Tue, 04 Mar 2025 05:35 PM IST
नीमच शहर में डॉग बाइट के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जिला अस्पताल के आंकड़े को देखा जाए तो एक महीने में 100 से अधिक लोग डॉग बाइट का शिकार हो चुके हैं। बढ़ते आंकडे कुत्तों के नसबंदी करने के दावे की पोल खोल रहे हैं। साल 2023 में नगर पालिका में कुत्तों की संख्या पर अंकुश लगाने के लिए 32 लाख रुपये खर्च किए थे। लेकिन नगर पालिका के कर्ताधर्ताओं ने जानवरों की नसबंदी करने में भी घोटाले को अंजाम दिया।
हालांकि, इस मामले की जांच चल रही है। इधर, शहर में हर रोज खूंखार कुत्ते हमले कर रहे हैं। नीमच शहर में कुत्तों की समस्या विकराल रूप लेती जा रही है। शहर के कीर्तिनगर में तीन बच्चों को कुत्तों ने काट लिया। इसमें से एक बच्चे को पैर पर, दूसरे को पीठ पर और तीसरे के नाक पर काट लिया। बुरी तरह से जख्मी बच्चों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर उपचार जारी है। जब यह मामला सामने आया तो नगर पालिका ने ताबड़तोड़ तरीके से कीर्तिनगर में खूंखार कुत्ते को पकड़ा।
5219 कुत्तों की नसबंदी करने का दावा
दो साल पहले रीवा की एक कंपनी को नगर पालिका ने नसबंदी करने का ठेका दिया था। लेकिन यह प्रक्रिया घोटाले की भेंट चढ़ गई। शहर में लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी कुत्तों की संख्या घटने की बजाय और अधिक बढ़ गई। कुत्तों की नसबंदी में हुए घोटाले की जांच करने के लिए कांग्रेस समर्थित पार्षद योगेश प्रजापति ने कलेक्टर हिमांशु चंद्रा से की है, जिसकी जांच चल रही है।
फिर से घोटाले किए जाने की तैयारी
नीमच शहर में पिछले महीने से फिर से कुत्तों की नसबंदी किए जाने का ठेका दिया गया है। इसमें 2300 कुत्तों की नसबंदी किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें करीब 30 लाख रुपये खर्च होंगे। समिति के सदस्य प्रवीण मित्तल ने इस कार्य में फिर से घोटाले की आशंका जताते हुए कलेक्टर को मय दस्तावेजों के साथ शिकायत की है। मामले में नगर पालिका के सीएमओ महेंद्र वशिष्ठ का कहना है कि पिछली बार नसबंदी में कैसी प्रक्रिया अपनाई गई थी, मैं उस वक्त नहीं था। कुत्तों की समस्या से निपटने के लिए प्रभावी कार्य योजना पर मंथन चल रहा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।