विदिशा के गंजबासौदा के वार्ड क्रमांक 8 से दिल दहला देने वाली एक डबल मर्डर की वारदात सामने आई है। यहां 36 वर्षीय महिला रामसखी कुशवाह और उसकी तीन वर्षीय बेटी मानवी कुशवाह की गला दबाकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में महिला के प्रेमी राजा उर्फ अनुज विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, रामसखी अपने पति से अलग होकर बीते कुछ समय से आरोपी अनुज विश्वकर्मा के साथ रह रही थी। दोनों के बीच अक्सर विवाद होते रहते थे। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आपसी झगड़े के चलते आरोपी ने पहले महिला और फिर उसकी मासूम बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या इतनी खामोशी से की गई कि आस-पास के लोगों को भनक तक नहीं लगी।
घटना की सूचना मिलते ही गंजबासौदा पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। विदिशा जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चौबे ने पुष्टि की कि महिला का अपने पति से विवाद चल रहा था और वह अनुज के साथ रह रही थी। पूछताछ में यह भी सामने आया है कि हत्या के पीछे आपसी विवाद ही मुख्य कारण हो सकता है।
ये भी पढ़ें: 400 करोड़ के निवेश से 1500 युवाओं को मिलेगा रोजगार, सीएम पांच इकाइयों का आज करेंगे भूमिपूजन
इस दोहरे हत्याकांड ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि हत्या की असली वजह क्या थी और क्या इसमें किसी और की भी संलिप्तता है। फिलहाल आरोपी से गहन पूछताछ जारी है।