{"_id":"652ce278538ef08f63033a5b","slug":"mp-election-2023-watch-congress-candidate-bapusingh-tanwar-exclusive-interviewrview-2023-10-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"MP Election 2023: राजगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी का दावा 'सरकार कांग्रेस की ही बनेगी', देखिए खास इंटरव्यू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP Election 2023: राजगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी का दावा 'सरकार कांग्रेस की ही बनेगी', देखिए खास इंटरव्यू
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राजगढ़ Published by: राधा बाकुत्रा Updated Mon, 16 Oct 2023 02:31 PM IST
कांग्रेस ने नवरात्रि के पहले दिन मध्य प्रदेश के लिए 144 उम्मीदवारों की पहली सूची घोषित की है। राजगढ़ से विधायक बापू सिंह तंवर पर पार्टी ने फिर से भरोसा जताया है और उन्हें टिकट दिया है। अमर उजाला से विशेष बातचीत में तंवर ने दावा किया कि इस बार सरकार कांग्रेस की ही बनेगी। राजगढ़ में जो भी विकास कार्य अधूरे पड़े हैं, उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा।
कांग्रेस ने लंबे इंतजार के बाद सूची जारी की है। राजगढ़ में फिर आपको उम्मीदवार बनाया है। आपका क्या कहना है? बापू सिंह तंवरः यह कहना गलत होगा कि कांग्रेस ने लंबा इंतजार कराया। कांग्रेस ने सही मुहूर्त पर और सही समय पर लिस्ट जारी की है। मां जालपा के आशीर्वाद से नवरात्रि के पहले दिन सूची जारी हुई है। सूची में सभी अच्छे उम्मीदवार हैं। सभी जीतकर आएंगे।
राजगढ़ में दूसरी बार आप पर भरोसा किया गया है। इस पर क्या कहेंगे?
बापू सिंह तंवरः यह सभी मतदाताओं और कार्यकर्ताओं का आशीर्वाद है। उन्होंने हमें सेवा का मौका दिया था। हमने पूरी निष्ठा और नीयत साफ रखते हुए काम किया है। जनता ने जो रिपोर्ट कार्ड तैयार कर भेजा है, उसके आधार पर मुझे फिर से मौका दिया है।
राजगढ़ में जातिगत आधार पर मतदान होता है। इस पर क्या कहते हैं? बापू सिंह तंवरः राजगढ़ में जातिवाद का कोई मामला नहीं है। सभी को साथ लेकर काम करने की हमारी परंपरा है। आगे भी हम सबको साथ लेकर काम करेंगे। कांग्रेस की 15 महीने की सरकार के दौरान हमने राजगढ़ में कई विकास कार्य शुरू किए। आगे भी
यदि जनता ने आपको फिर से चुना तो प्राथमिकताएं क्या रहेंगी?
बापू सिंह तंवरः इन पांच सालों में जो हो सकता था, वह सब किया। लगन से काम किया। जो काम छूट गए हैं। बच गए हैं। जिसका सपना मेरे क्षेत्र की जनता ने और मैंने देखा है, वह काम आने वाले समय में पूरा करेंगे। रोजगार और उद्योग के लिए हमने लड़ाई लड़ी है।
इस बार प्रदेश में सरकार कांग्रेस की बनेगी, क्या आपको भरोसा है?
बापू सिंह तंवरः निश्चित तौर पर बनेगी। भाजपा ने जनता की चुनी हुई सरकार को गिराने का पाप किया है। इस पाप के कारण पूरे मध्य प्रदेश में आम जन कांग्रेस के साथ है। नोट के दम पर बनी सरकार और 50 प्रतिशत का करप्शन करती है, ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने का फैसला जनता ने किया है।
राजगढ़ में भाजपा प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। इस पर क्या कहते हैं? बापू सिंह तंवरः यह भाजपा का काम है। उन्हें यदि प्रत्याशी घोषित करना है तो करें, वरना न करें। कांग्रेस पार्टी अपना काम करती रहेगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।