{"_id":"692c15b503070480ff0b78f2","slug":"video-akali-dal-held-a-meeting-in-moga-regarding-preparations-for-the-zila-parishad-elections-2025-11-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"जिला परिषद चुनावों की तैयारियों को लेकर अकाली दल ने कसी कमर, मोगा में बैठक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जिला परिषद चुनावों की तैयारियों को लेकर अकाली दल ने कसी कमर, मोगा में बैठक
चुनाव आयोग द्वारा पंजाब में जिला परिषद चुनावों की तारीख का एलान होते ही सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारने की तैयारी शुरू कर दी है। जहां बीते दिन भाजपा नेता अनिल शरीन ने मोगा में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, वहीं आज अकाली दल की ओर से पार्टी के सीनियर वाइस प्रधान और मोगा हलका इंचार्ज सन्नी गिल ने गांव गुरुद्वारा डारोली भाई में अकाली वर्करों के साथ एक हंगामी बैठक की। इस बैठक में मोगा विधानसभा क्षेत्र से जिला परिषद चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची तैयार की गई। सन्नी गिल ने कहा कि इस बार अकाली दल पूरे ज़ोर-शोर से चुनाव लड़ेगा और पूरे हलके में जीत हासिल करेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब पंचायत चुनावों में मौजूदा सरकार ने धक्केशाही की थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होने दिया जाएगा और चुनाव निष्पक्ष तरीके से कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अकाली दल की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है और मोगा विधानसभा से अकाली दल शानदार जीत दर्ज कर पार्टी को मजबूती प्रदान करेगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।