{"_id":"68ea39db7cd9e838930645e2","slug":"video-jalalabad-market-closed-protest-against-non-arrest-of-accused-who-set-shop-on-fire-2025-10-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"जलालाबाद में बाजार बंद, दुकान में आग लगाने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी न होने का विरोध","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जलालाबाद में बाजार बंद, दुकान में आग लगाने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी न होने का विरोध
जलालाबाद में देवी द्वारा के नजदीक एक कपड़ा व्यापारी की दुकान को आग लगाने के मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई ना करने के विरोध में व्यापार मंडल द्वारा शनिवार को बंद की कॉल के पर आह्वान पर आज नगर की तमाम दुकाने तथा व्यापारिक अदारे बंद रहे। हालांकि, पुलिस प्रशासन द्वारा एक हफ्ते के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन देने के पश्चात व्यापार मंडल द्वारा बंद की कॉल वापस ले ली गई, जिसके पश्चात नगर की तमाम दुकाने खुल गई। शनिवार की प्रातः देवी द्वारा मंदिर में एकत्र हुए विभिन्न व्यापारिक, राजनीतिक, धार्मिक एवं सामाजिक प्रतिनिधियों ने पुलिस कार्रवाई की आलोचना करते हुए आरोपियों को अति शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की। भारी संख्या में एकत्र हुए व्यापारियों द्वारा नगर में रोस मार्च निकालकर पुलिस प्रशासन से क्षेत्र में सक्रिय असमाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई। रोज मार्च में पूर्व वन मंत्री हंसराज जोसन, भाजपा जिला अध्यक्ष सुखविंदर सिंह काका कंबोज, व्यापार मंडल अध्यक्ष बब्बू डोडा सहित तमाम व्यापारिक यूनियनों के अध्यक्ष व प्रतिनिधि शामिल हुए।
जलालाबाद व्यापार मंडल के अध्यक्ष बब्बू डोडा ने बताया कि जलालाबाद शहर के देवी द्वारा के नजदीक कपड़े का काम करने वाले अंकुश की दुकान में 2 बाइक सवार युवकों ने आग लगा दी थी। इस मामले में पुलिस से लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। बब्बू डोडा ने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा एक सप्ताह के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया गया है इसलिए बंद की कल वापस ले गई है अगर एक सप्ताह के अंदर आरोपी गिरफ्तार नहीं हुई तो फिर से बंद कि कल दी जाएगी।
वहीं मामले को लेकर सिटी थाना के एसएचओ अंग्रेज कुमार का कहना है कि मामले में टीमें लगी हुई है। तफ्तीश जारी है। सीसीटीवी कैमरे चैक किए जा रहे है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।