{"_id":"695f8b6dd3aa8a41970adac2","slug":"video-meeting-of-kisan-mazdoor-sangharsh-committee-held-at-gurdwara-in-ferozepur-2026-01-08","type":"video","status":"publish","title_hn":"फिरोजपुर: गुरुद्वारा में किसान मजदूर संघर्ष कमेटी की बैठक, पंजाब सरकार पर साधा निशाना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फिरोजपुर: गुरुद्वारा में किसान मजदूर संघर्ष कमेटी की बैठक, पंजाब सरकार पर साधा निशाना
किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब जिला फिरोजपुर के सभी जोन लीडरों की मीटिंग गुरुद्वारा जामनी साहिब बजीदपुर में जिला अध्यक्ष इंदरजीत सिंह बाठ की अध्यक्षता में हुई। इसमें प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सबरा भी शामिल हुए। किसान नेताओं ने कहा कि सभी जोन में फंड पूरा करने के बाद जल्द ही संगठन के संविधान के अनुसार हर तीन साल बाद मेंबरशिप पूरी की जाएगी, गांव की यूनिट से चुनाव शुरू किए जाएंगे और गांव, जोन और जिला लेवल पर नई टीमें जल्द ही बनाई जाएंगी। किसान नेताओं ने पंजाब सरकार पर कड़ा निशाना साधते हुए कहा कि भगवंत मान सरकार का किसान मजदूर मोर्चा के नेताओं को समय देने के बावजूद उनसे बार-बार मिलने से मना करना बहुत निंदनीय है और शंभू और खनौरी मोर्चों के नुकसान के मुआवजे समेत किसानों की दूसरी मांगों से सरकार का भागना, कॉर्पोरेट घरानों की कठपुतली बनकर काम करने की सरकार की मानसिकता पर सवालिया निशान है। संगठन के आदेशानुसार 20 और 21 जनवरी को प्रीपेड चिप वाले स्मार्ट मीटर निकालकर बिजली दफ्तरों में जमा कर दिए जाएंगे।
इस मौके पर अमनदीप सिंह कचराभान, रणजीत सिंह खाचर वाला, बलजिंदर सिंह तलवंडी नेपाल, नरिंदरपाल सिंह जटाला, सुरजीत सिंह फौजी, मंगल सिंह सवाईके, गुरमेल सिंह फिरोजपुर, गुरनाम सिंह अलीके, गुरभेज सिंह टिब्बी, गुरबख्श सिंह पंजगराईं, फुमन सिंह राऊके, राजिंदर सिंह फुलरवां, लखविंदर सिंह वस्ती नामदेव, रशपाल सिंह गट्टा, साहिब सिंह दिनेके, आरके जीरा, बचित्तर सिंह दुलेवाला, मक्खन सिंह वाडा, केवल सिंह वाहका, जोगा सिंह बरकां, केवल सिंह, गुरविंदर सिंह आदि नेता मौजूद थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।