{"_id":"692ab7942640002c86000582","slug":"video-citu-burns-effigy-of-punjab-government-condemns-lathicharge-on-transport-employees-2025-11-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"सीटू ने पंजाब सरकार का पुतला फूंका, ट्रांसपोर्ट मुलाजिमों पर लाठीचार्ज की निंदा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सीटू ने पंजाब सरकार का पुतला फूंका, ट्रांसपोर्ट मुलाजिमों पर लाठीचार्ज की निंदा
पंजाब सरकार की तरफ से ट्रांसपोर्ट मुलाजिमों और संगठन नेताओं पर किए गए लाठीचार्ज की कड़ी निंदा करते हुए सीटू ने पंजाब सरकार का पुतला फूंका, सीटू नेताओं ने लाठीचार्ज को लोकतंत्र पर हमला करार देते हुए कड़ी निंदा की है। सीटू के राज्य अध्यक्ष कामरेड दलजीत कुमार गोरा ने बताया कि पंजाब सरकार के तुगलकी फरमान से पिछले दिनों ट्रांसपोर्ट मुलाजिमों और संगठन के नेताओं को घरों से ऐसे गिरफ्तार किया गया, जैसे वो कोई बहुत बडे अपराधी या गैंगस्टर हों, उन्हें थाने और अन्य जगहों पर नजरबंद करके अमानवीय अत्याचार किया गया ।जब इसके खिलाफ ट्रांसपोर्ट मुलाजिमों द्वारा पंजाब में अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान कर दिया तो सरकार बौखला गई। इस से घबराई पंजाब सरकार ने हड़ताली मुलाजिमों और संगठन के नेताओं पर अमानवीय और अलोकतांत्रिक तरीके से लाठीचार्ज किया गया, उन पर पानी की बौछारें कीं गई। सरकार का जुल्म यहीं ख़त्म नहीं हुआ पुलिस ने घायल प्रदर्शनकारियों को अस्पताल ले जाने की बजाये गिरफ्तार करके थाने के हवालातों में बंद कर दिया गया। कामरेड दलजीत कुमार गोरा ने कहा कि पंजाब सरकार की कार्रवाई के खिलाफ सीटू पंजाब ने इन ट्रांसपोर्ट मुलाजिमों की हर मदद करने का ऐलान किया है।सीटू की केंद्रीय कमेटी भी इस संघर्ष में साथ है। रायकोट में बहन सुभाष रानी, सीटू से संबंधित मनरेगा यूनियन के राज्य उपाध्यक्ष डॉ. प्रकाश सिंह बरमी ने पंजाब सरकार के आदेश पर पुलिस द्वारा किये गये लाठीचार्ज और घायलों का इलाज करवाने की बजाये उन्हें ले जाकर थाने की हवालातों में बंद करने की कड़े शब्दों में निंदा करते हुये पंजाब सरकार का पुतला फूंका गया है। सीटू नेताओं ने पंजाब सरकार से मांग की कि गिरफ्तार मुलाजिमों और ट्रांसपोर्ट संगठन के नेताओं को तुरंत रिहा किया जाए और पंजाब सरकार उनकी मांगों को तुरंत स्वीकार करने की घोषणा करे। इस अवसर पर अन्यों के अलावा राज जसवंत सिंह जोगा, प्रितपाल सिंह बिट्टा, चमकौर सिंह नूरपुरा, गुरप्रीत सिंह टूसे,सतिंदर सिंह, सन्नी रायकोट, रुलदा सिंह गोबिंदगढ़, भूपिंदर सिंह गोबिंदगढ़, करनैल सिंह , करनैल सिंह बस्सियां, आंगनवाड़ी संगठन की बहनें सुरजीत कौर, भिंदर कौर, रणजीत कौर, गुरमीत कौर भैणी बडिंगा आदि उपस्थित थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।