Hindi News
›
Video
›
Punjab
›
International Yoga Day celebrated on the banks of Ranjit Sagar Dam
{"_id":"6856bcc7a025cf230f0ecd73","slug":"video-international-yoga-day-celebrated-on-the-banks-of-ranjit-sagar-dam-2025-06-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"पठानकोट: एनसीसी नेवल कैडेट्स ने रणजीत सागर डैम के तट पर मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पठानकोट: एनसीसी नेवल कैडेट्स ने रणजीत सागर डैम के तट पर मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
पठानकोट में पहली बार रणजीत सागर डैम के तट पर 500 एनसीसी नेवल कैडेट्स ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को बड़े उत्साह और समर्पण के साथ मनाया गया। हालांकि इन दिनों प्रताप वर्ल्ड स्कूल पठानकोट में आयोजित 10 दिवसीय रेजिडेंशियल कैंप में नसीसी नेवल कैडेट्स भाग ले रहे हैं। यह भोर का आयोजन धार कलां स्थित रणजीत सागर डैम की सुरम्य थीन झील के शांत किनारे पर हुआ।
प्राकृतिक सौंदर्य और शांति के बीच, कैडेट्स ने प्रशिक्षित योग शिक्षकों के मार्गदर्शन में योग सत्र में भाग लिया। इस प्राचीन भारतीय परंपरा को अपनाते हुए उन्होंने शरीर और मन के बीच सामंजस्य स्थापित करने का अनुभव किया। सत्र की शुरुआत सामूहिक प्रार्थना से हुई, जिसके बाद विभिन्न योग आसनों, प्राणायाम और ध्यान का अभ्यास किया गया। प्रताप वर्ल्ड स्कूल के निदेशक सनी महाजन, निदेशक ओशिन महाजन, प्रिंसिपल शुभ्रा रानी ने कहा कि योग जो भारत की समृद्ध विरासत का प्रतीक है, शारीरिक स्फूर्ति, मानसिक दृढ़ता और आंतरिक शांति को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। ये सभी गुण एक एनसीसी कैडेट के अनुशासित जीवन के लिए आवश्यक हैं। इस वर्ष के "स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने" के थीम को कैडेट्स की ऊर्जावान भागीदारी और अनुशासित प्रदर्शन ने बखूबी दर्शाया। कहा कि हम ऐसे अर्थपूर्ण आयोजनों की मेज़बानी कर गर्व महसूस करते हैं, जो समग्र शिक्षा की हमारी सोच को दर्शाते हैं। प्रकृति की गोद में कैडेट्स को योग करते देखना अत्यंत प्रेरणादायक अनुभव था। कमांडिंग ऑफिसर कमांडर एन. निशांत ने कहा कि योग केवल शारीरिक तंदुरुस्ती ही नहीं, बल्कि आध्यात्मिक जागरूकता को भी बढ़ाता है। यह एनसीसी के प्रशिक्षण से जुड़ी मूलभूत मूल्यों के अनुरूप है। कार्यक्रम का समापन इस संकल्प के साथ हुआ कि वे योग को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएंगे और इसके लाभों को अपने साथियों और समाज में प्रचारित करते रहेंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।