Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Alwar News
›
Alwar News: Man Ties Baby Monkey in Chain After Bite, Creates Ruckus at Hospital for Injection
{"_id":"67bd6a780709989f3d02cc95","slug":"a-rickshaw-driver-was-bitten-by-a-monkey-in-company-bagh-alwar-news-c-1-1-noi1339-2664536-2025-02-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"Alwar: बंदर के बच्चे ने काटा तो उसके गले में चेन डालकर पहुंचा अस्पताल, इंजेक्शन लगवाने के लिए मचाया हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Alwar: बंदर के बच्चे ने काटा तो उसके गले में चेन डालकर पहुंचा अस्पताल, इंजेक्शन लगवाने के लिए मचाया हंगामा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अलवर Published by: अलवर ब्यूरो Updated Tue, 25 Feb 2025 01:00 PM IST
Link Copied
अलवर जिला अस्पताल में नशे में धुत एक युवक बंदर के बच्चे को गले में चेन डालकर इंजेक्शन लगवाने अस्पताल पहुंच गया। अस्पताल में इस तरह बंदर लेकर पहुंचने वहां भीड़ इकट्ठा हो गई। दरअसल रिक्शा चालक गोलू कंपनी बाग के पास लेटा हुआ था, तभी एक बंदर के बच्चे ने उसे काट लिया। गुस्से में आकर गोलू ने बंदर के बच्चे को पकड़ लिया और उसके गले में चेन डाल दी। इसके बाद वह नशे की हालत में जिला अस्पताल पहुंचा और इंजेक्शन लगवाने की मांग करने लगा।
इधर अस्पताल में मौजूद लोगों ने बंदर के बच्चे को चेन में जकड़ा देखा तो युवक को ऐसा करने से मना किया लेकिन नशे में धुत गोलू ने इस पर हंगामा मचाना शुरू कर दिया, जिससे बंदर का बच्चा और ज्यादा घबरा गया।
हंगामे की सूचना मिलते ही अस्पताल चौकी के कांस्टेबल संजय मौके पर पहुंचे। उन्होंने गोलू को समझाकर बंदर के बच्चे को चेन से मुक्त कराने की कोशिश की, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था। काफी समझाने-बुझाने के बाद गोलू ने बंदर के बच्चे को आजाद किया, जिसके बाद उसे पशु चिकित्सालय भेजा गया।
गोलू ने बताया कि वह रिक्शा चलाकर गुजारा करता है और फुटपाथ पर ही सोता है। उसका कोई घर नहीं है और वह अकेला ही रहता है। घटना के समय भी वह कंपनी बाग में लेटा हुआ था, तभी बंदर के बच्चे ने उसे काट लिया और उसके पास ही बैठा रहा। गुस्से और नशे में धुत गोलू ने बंदर के बच्चे को पकड़कर गले में चेन डाल दी और उसे लेकर अस्पताल पहुंच गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।