अलवर जिले के बड़ौदा मेव थाना क्षेत्र में सोमवार रात शीतल गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। भरतपुर से अलवर लौट रही बाइक को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, अलवर शहर के दीवान जी का बाग निवासी रवि प्रजापत (26) और उसका साथी योगेंद्र प्रजापत भरतपुर में आयोजित मार्केटिंग मीटिंग में शामिल होकर बाइक से अलवर लौट रहे थे। रात करीब आठ बजे शीतल गांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
ये भी पढ़ें- MP AQI: दिवाली के बाद मध्य प्रदेश में जहरीली हुई हवा, ग्वालियर, सागर और मंडीदीप सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल
हादसे में रवि की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि योगेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को अलवर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजन प्रेम ने बताया कि रवि छह भाई-बहनों में सबसे छोटा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार चालक की तलाश शुरू कर दी है। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आसपास के सभी रास्तों पर नाकेबंदी करवाई है, ताकि आरोपी को पकड़ा जा सके, लेकिन वह अभी तक पकड़ में नहीं आया।