भिवाड़ी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए अरशद गैंग के कुख्यात बदमाश अख्तर उर्फ मित्तल और उसके बेटे अनीश मित्तल को मध्य प्रदेश के तनोडिया गांव से गिरफ्तार किया है। अख्तर पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था और उसके खिलाफ 40 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
कैसे हुई गिरफ्तारी?
पुलिस अधीक्षक (एसपी) ज्येष्ठा मैत्रेयी के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अतुल साहू और वृत्ताधिकारी शिवराज की विशेष भूमिका रही। तिजारा थानाधिकारी विक्रम की टीम ने साइबर सेल की मदद से बदमाशों का लोकेशन ट्रेस किया और 24 मार्च की रात दोनों को धर दबोचा।
आरोपियों पर लगे गंभीर आरोप
एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी ने बताया कि अख्तर पर अरावली विहार थाना, तिजारा थाना और जयपुर के शाहजहांपुर सहित रेवाड़ी (हरियाणा) के खोल थाने में 40 मामले दर्ज हैं। वहीं, अख्तर के बेटे अनीश मित्तल पर भी आठ मामले दर्ज हैं। पुलिस ने अनीश के पास से एक देशी कट्टा भी बरामद किया है।
पढ़ें; नशे की मिनी फैक्टरी का पुलिस ने किया भंडाफोड़, 5.5 किलो डोडा पोस्त और नकदी की गई बरामद; जानें
अरशद गैंग से जुड़े तार
गौरतलब है कि अख्तर कुख्यात अरशद गैंग का सक्रिय सदस्य है और अरशद का सगा भाई है। हाल ही में अलवर पुलिस ने अरशद को गौतस्करी के मामले में गिरफ्तार किया था। पुलिस का कहना है कि इस गिरफ्तारी से अरशद गैंग की कमर टूटेगी और अपराध पर लगाम लगेगी।
इनाम की घोषणा
जयपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ने 12 मार्च को अख्तर पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। टपुकड़ा थाने में आरबीए एक्ट के तहत और अरावली विहार थाने में बीएनएस एक्ट, आरबीए एक्ट, आबकारी अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत उसके खिलाफ मामले दर्ज हैं। पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई के बाद क्षेत्र में कानून व्यवस्था को और सख्त किया जाएगा। एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी ने पुलिस टीम को इस सफलता के लिए बधाई दी है।