Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Alwar News
›
Alwar News : Two-Minute Delay Snatched Opportunity, Many Candidates Deprived of RAS Pre Exam
{"_id":"679f22c1dfc09289d000c6f9","slug":"candidates-reached-the-exam-two-minutes-late-due-to-google-alwar-news-c-1-1-noi1339-2585074-2025-02-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"Alwar News : दो मिनिट की देरी ने छीना अवसर, आरएएस प्री का पेपर देने पहुंचे कई परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Alwar News : दो मिनिट की देरी ने छीना अवसर, आरएएस प्री का पेपर देने पहुंचे कई परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अलवर Published by: अलवर ब्यूरो Updated Sun, 02 Feb 2025 03:33 PM IST
आरएएस की प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने आए कई अभ्यर्थियों को महज 2 मिनट की देरी के कारण परीक्षा से वंचित होना पड़ा। यह देरी परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में हुई परेशानी के कारण हुई। गूगल मैप से सर्च करके परीक्षा केंद्र पहुंचे कई परीक्षार्थी गलत गेट पर पहुंच गए, जिससे मुख्य प्रवेश द्वार तक आने में उन्हें समय लग गया और गेट बंद हो गया।
जिले में 93 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 28 हजार अभ्यर्थियों का पंजीकरण हुआ था, जिनमें से करीब 25 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे लेकिन कुछ अभ्यर्थी जो समय पर सेंटर तक नहीं पहुंच पाए, वे परीक्षा देने से चूक गए। राजगढ़ से परीक्षा देने आए एक अभ्यर्थी ने बताया कि यह उनकी चौथी RAS परीक्षा थी और वह दो बार मुख्य परीक्षा तक भी पहुंच चुके थे, लेकिन इस बार मात्र 2 मिनट की देरी के कारण उन्हें परीक्षा देने से रोक दिया गया। उन्होंने बताया कि वे गौरीदेवी महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर पहुंचे थे, जहां गेट 11 बजे बंद होना था लेकिन परीक्षा केंद्र का स्टाफ पांच मिनिट पहले ही 10:55 बजे गेट बंद कर चुका था और जब वे वहां पहुंचे, तो सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया।
गूगल मैप ने गलत गेट तक पहुंचाया
मालाखेड़ा से आए अभ्यर्थी धीरज कुमार ने बताया कि वह समय पर परीक्षा केंद्र पहुंच सकते थे, लेकिन गूगल मैप ने उन्हें गलत गेट पर पहुंचा दिया। वहां से मुख्य प्रवेश द्वार तक आने में उन्हें कुछ मिनटों की देरी हो गई, जिसके कारण उन्हें परीक्षा से वंचित होना पड़ा। गेट पर पहुंचे कई अभ्यर्थियों ने सुरक्षा कर्मियों से विनती की, लेकिन उन्हें नियमों का हवाला देते हुए प्रवेश नहीं दिया गया। करीब 20-25 अभ्यर्थी ऐसे थे, जो इस देरी की वजह से परीक्षा नहीं दे सके और मायूस होकर लौट गए।
अभ्यर्थियों का कहना है कि परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था को और अधिक सुव्यवस्थित बनाया जाना चाहिए। गूगल मैप का इस्तेमाल आज के समय में आम है, लेकिन परीक्षा केंद्रों पर स्पष्ट दिशा-निर्देश नहीं होने के कारण कई उम्मीदवार गलत स्थान पर पहुंच गए। कई परीक्षार्थियों ने परीक्षा केंद्रों के गेट बंद करने के समय को लेकर भी सवाल उठाए हैं। इन्होंने मांग की है कि गेट बंद करने का समय पूरी तरह से 11 बजे तक रखा जाए और कुछ अतिरिक्त समय की छूट दी जाए, ताकि ऐसे मामलों में उम्मीदवारों को नुकसान न हो।
समय से पहले पहुंचें परीक्षार्थी
इधर जिला प्रशासन और परीक्षा प्रबंधन समिति ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों पर समय से पहले पहुंचना चाहिए और परीक्षा के दिन किसी भी तकनीकी सहायता पर पूरी तरह निर्भर नहीं रहना चाहिए। परीक्षा केंद्र की सटीक जानकारी पहले से प्राप्त करने और परीक्षा स्थल का दौरा करने की सलाह दी गई है, ताकि परीक्षा के दिन किसी तरह की देरी न हो।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।