धौलागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बसेट के पास शुक्रवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार मृतका की पहचान रेशम देवी, निवासी श्याम गंगा, चौमूं के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि रेशमदेवी अपनी बेटी से मिलने एक परिचित के साथ बाइक से ग्राम बसेट जा रही थीं। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार बाइक पर सवार दो युवकों ने उनकी जोरदार टक्कर मार दी।
बाइक की टक्कर लगते ही महिला सड़क पर गिर गई, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं और इसके चलते उनकी मौत हो गई। वृद्धा के साथ जा रहा युवक भी घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अलवर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: जालौर में छह साल की भतीजी से दरिंदगी, आरोपी चाचा को आजीवन कारावास
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि टक्कर मारने वाले युवक शराब के नशे में थे और लापरवाही से बाइक चला रहे थे। उन्होंने बताया कि टक्कर मारने वाले युवकों के हाथ और बाइक के बैग में भी शराब की बोतलें थीं।
घटना की सूचना मिलते ही धौलागढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नशे में धुत दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने शव को अलवर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। शनिवार सुबह मृतक महिला का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। वृद्धा की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।