Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Alwar News
›
Alwar News Police made accused of cow smuggling parade on foot in city reward of 50 thousand was announced
{"_id":"67e7c6a997028ab61c01682c","slug":"police-made-the-accused-of-gautshree-parade-on-foot-alwar-news-c-1-1-noi1339-2776238-2025-03-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"Alwar News: गोतस्करी के आरोपी की पुलिस ने शहर में कराई पैदल परेड, 50 हजार का इनाम था घोषित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Alwar News: गोतस्करी के आरोपी की पुलिस ने शहर में कराई पैदल परेड, 50 हजार का इनाम था घोषित
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, अलवर Published by: अलवर ब्यूरो Updated Sat, 29 Mar 2025 07:46 PM IST
अलवर जिले में गोतस्करी के एक बड़े मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी मित्तल को गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को पुलिस ने आरोपी की एसएमडी सर्किल से पुलिस कंट्रोल रूम तक पैदल परेड कराई। यह कार्रवाई आमजन में विश्वास, अपराधियों में भय की थीम पर की गई, जिससे शहर में अपराधियों को कड़ा संदेश मिले और उनमें पुलिस का भय बने। ताकि वे अपराध करने से पहले गम्भीरता से सोचें।
शहर में कुछ दिन पहले गोतस्करी की घटना सामने आई थी। इसमें आरोपी मित्तल मुख्य रूप से शामिल था। वह पिकअप वाहन में गायों को भरकर तस्करी करता था। मामले में पुलिस ने मित्तल को गिरफ्तार किया। लेकिन अभी भी अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश सरगर्मी से की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि मित्तल पर 50,000 का इनाम घोषित था। उसकी गिरफ्तारी के बाद शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों को चेतावनी देने के उद्देश्य से पैदल परेड कराई गई।इस कार्रवाई के दौरान सीओ सिटी अंगद शर्मा, कोतवाली थानाधिकारी नरेश शर्मा और एनईबी थानाधिकारी दिनेश चंद मीणा सहित भारी पुलिस जाब्ता मौजूद रहा। पैदल यात्रा के दौरान पुलिस ने यह संदेश दिया कि शहर में अपराध और तस्करी जैसी अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सीओ सिटी अंगद शर्मा ने बताया कि मामले में अभी और भी आरोपी फरार हैं, जिनकी धरपकड़ के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस उपाधीक्षक अंगद शर्मा ने बताया कि पूछताछ में यह जानकारी मिली थी। गोतस्करी का इस काम में अरशद गैंग के लोग शामिल थे।यह गैंग पहले हत्या, फिरौती, मारपीट और रंगदारी के मुकदमे में शामिल रहती थी। लेकिन अब यह गैंग गोतस्करी का काम भी करने लगी है। इसकी जानकारी पुलिस को भी पहले नहीं थी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।