Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Fatehabad News
›
VIDEO : The accused who escaped from the clutches of Rajasthan Police was arrested while planning a robbery in Tohana, Fatehabad
{"_id":"67e7ac9722f88098b7059a5a","slug":"video-the-accused-who-escaped-from-the-clutches-of-rajasthan-police-was-arrested-while-planning-a-robbery-in-tohana-fatehabad-2025-03-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : राजस्थान पुलिस की गिरफ्त से भागा आरोपी फचतेहाबाद के टोहाना में लूट की योजना बनाते हुए गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : राजस्थान पुलिस की गिरफ्त से भागा आरोपी फचतेहाबाद के टोहाना में लूट की योजना बनाते हुए गिरफ्तार
चंडीगढ़ रोड चौकी पुलिस ने दस दिन पहले राजस्थान पुलिस की गिरफ्त से फरार हुए आरोपी को दो साथियों सहित लूट की योजना बनाते हुए गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान बरवाला (हिसार) निवासी आकाश, शिव कॉलोनी (हिसार) निवासी अक्षय और टोहाना के राजनगर निवासी संदीप के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक पेचकस, लोहे की रॉड और स्टील पाइप बरामद की है।
थाना शहर टोहाना प्रभारी एसआई देवीलाल ने बताया कि चंडीगढ़ रोड पुलिस चौकी की टीम एएसआई रामनिवास के नेतृत्व में गश्त कर रही थी। इस दौरान सूचना मिली कि भाखड़ा नहर के पास बलियाला हैड पर तीन युवक लूट की योजना बना रहे हैं और उनके पास हथियार भी हैं। पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए मौके पर पहुंचने से पहले ही वाहन को साइड में रोक दिया और पैदल चलते हुए घटनास्थल को घेर लिया।
पुलिस ने देखा कि एक पेड़ की आड़ में तीन युवक बैठे वाहन चालकों को लूटने की योजना बना रहे थे। जैसे ही पुलिस ने घेराबंदी की, तीनों युवक घबरा गए और भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस टीम ने उन्हें पकड़ लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि आकाश और अक्षय की संदीप से मुलाकात हिसार जेल में हुई थी, जहां उन्होंने लूट की योजना बनाई। आकाश पहले से ही राजस्थान और हरियाणा में चोरी और स्नेचिंग के 28 मामलों में वांछित था, जबकि अक्षय और संदीप पर 12-12 केस दर्ज हैं।
17 मार्च को आकाश को फतेहाबाद की विशेष कोर्ट में पेश करने के बाद राजस्थान पुलिस उसे रेलगाड़ी से वापस ले जा रही थी। रास्ते में कानासर के पास पुलिसकर्मियों को झपकी आ गई और इसी का फायदा उठाकर आकाश भाग निकला। इस घटना के बाद रेलवे पुलिस ने भी आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।