Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Alwar News
›
Alwar News: 50 lakh fraud absconder accused in custody, surrendered in Alwar court, police probe continues
{"_id":"67b03c66c573e9b24a0e4c8b","slug":"the-accused-absconding-for-five-years-surrendered-in-the-court-alwar-news-c-1-1-noi1339-2629702-2025-02-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"Alwar News: 50 लाख रुपये की धोखाधड़ी करके फरार आरोपी हिरासत में, अलवर कोर्ट में किया सरेंडर, पुलिस पूछताछ जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Alwar News: 50 लाख रुपये की धोखाधड़ी करके फरार आरोपी हिरासत में, अलवर कोर्ट में किया सरेंडर, पुलिस पूछताछ जारी
Alwar News: 50 लाख रुपये की धोखाधड़ी करके फरार आरोपी हिरासत में, अलवर कोर्ट में किया सरेंडर, पुलिस पूछताछ जारी Published by: अलवर ब्यूरो Updated Sat, 15 Feb 2025 03:31 PM IST
Link Copied
अलवर के कोतवाली थाना क्षेत्र में पिछले पांच वर्षों से फरार चल रहे धोखाधड़ी के आरोपी मनोज यादव को न्यायालय से गिरफ्तार किया गया। आरोपी पर पहले से ही जमीन हड़पने और डकैती के कई मामले दर्ज हैं।
कोतवाली थाना हेड कांस्टेबल रोहिताश के अनुसार आरोपी लंबे समय से फरार था और पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी। आखिरकार उसे भनक लग गई कि पुलिस उसके पीछे है जिसके चलते उसने अलवर कोर्ट में सरेंडर कर दिया। जैसे ही आरोपी ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया, पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर न्यायालय से पुलिस रिमांड पर ले लिया।
जानकारी के अनुसार साल 2020 में अलवर निवासी पूनम पत्नी यदुनंदन ने कोतवाली थाने में नामजद मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें उसने आरोप लगाया था कि परिचितों के झांसे में आकर उसने 50 लाख रुपये से अधिक की रकम गंवा दी। पुलिस जांच में मनोज यादव का नाम सामने आया। इस मामले में पुलिस पहले ही आरोपी मनोज की बेटी ऋचा और रिश्तेदार उमेश को गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन मनोज और पीड़िता पूनम की बहन नीलम फरार हो गए थे।
पुलिस जांच में सामने आया कि मनोज यादव, पुत्र भगवान सिंह के खिलाफ बगरू थाने में तीन करोड़ रुपये से अधिक कीमत की जमीन हड़पने का मामला दर्ज है। इसके अलावा कोटा में डकैती के कई मुकदमे भी उसके खिलाफ लंबित हैं।
आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर ले लिया है। अब उससे हड़पी गई रकम और फरार आरोपी नीलम के ठिकाने को लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस का मानना है कि पूछताछ में और भी महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आ सकती हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।