अलवर की मल्होत्रा बस सर्विस के मालिक विनीत मल्होत्रा से लग्जरी बस दिलाने के नाम पर 29.84 लाख की ठगी कर ली गई। पीड़ित की शिकायत पर कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एफआईआर के अनुसार, आरोपी हरबंशलाल ने खुद को एक दलाल बताते हुए विनीत को एक एसी लग्जरी बस की फोटो दिखाई और कहा कि वह यह बस महज 32.85 लाख में दिला सकता है। हरबंशलाल ने गुजरात निवासी बस मालिक विपिन भाई पटेल से संपर्क करवाया और भरोसा दिलाया कि सौदा सुरक्षित और लाभदायक है। विश्वास में आए विनीत मल्होत्रा ने पहले ₹50,000 नकद, फिर 70,000 UPI से और 10.64 लाख का बैंक ट्रांसफर सुंदरम फाइनेंस के नाम पर किया। उसके बाद 18 लाख नकद अलवर में आरोपी के व्यक्ति को दे दिए गए। इसके बावजूद बस की डिलीवरी नहीं दी गई।
ये भी पढ़ें-
कुत्तों के आतंक से परेशान गांव में अधेड़ ने 25 कुत्तों को गोली मारी, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
मल्होत्रा बस सर्विस के मालिक विनीत मल्होत्रा ने बताया कि उसने अपनी मेहनत की पूंजी भरोसे में आकर लगाई थी। मुझे एक टाइप किया हुआ अंग्रेज़ी का एग्रीमेंट दिया गया, लेकिन अब पता चला वह बस से संबंधित नहीं था। मैंने जब आरोपियों से संपर्क किया तो उनके फोन बंद आने लगे। यह सुनियोजित साजिश थी। पीड़ित का आरोप है कि जब उसने लिखित रिपोर्ट लेकर थाने के चक्कर काटे तो सुनवाई नहीं हुई। रजिस्टर्ड डाक से भेजी गई रिपोर्ट भी थाना कोतवाली ने लौटा दी। बाद में आखिरकार कोर्ट के हस्तक्षेप से ही मामला दर्ज हो पाया।
मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNSS) की धाराएं 318(4), 316(2) और 61(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। एसआई कांता कुमारी को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। पुलिस ने कहा है कि सभी आरोपों की जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।