{"_id":"6892f14a0868266c710cfb37","slug":"video-water-entered-400-houses-in-six-villages-of-chandauli-2025-08-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"पड़ाव के छह गांवों के 400 मकानों में घुसा पानी, VIDEO","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पड़ाव के छह गांवों के 400 मकानों में घुसा पानी, VIDEO
चंदौली में पिछले पांच दिनों से लगातार बढ़ रहा गंगा का जलस्तर मंगलवार की दोपहर 11 बजे 72.23 मीटर पर पहुंचकर ठहर गया। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार शाम 6 बजे तक जलस्तर वही रहा। इस अवधि न तो गंगा का जलस्तर बढ़ा और न हीं घटा। वहीं मंगलवार को पड़ाव क्षेत्र के 6 से ज्यादा गांव में 400 के करीब मकान पानी के जद में आ गए हैं। प्रभारी मंत्री संजीव गोंड ने मंगलवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और लोगों को राहत सामाग्री भी बांटा।
जिले के चहनीया में गंगा के किनारे के गांवों में पानी प्रवेश होने से ग्रामीण अपना सामान लेकर पलायन कर रहे हैं। प्रशासन बाढ़ पीड़ितों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है। गंगा के तटवर्ती गांव भुपौली, डेरवा, महड़ौरा, कांवर, पकड़ी, महुअरिया, विशुपुर, महुआरी खास, सराय, बलुआ, डेरवाकला, महुअर कला, हरधन जुड़ा, गंगापुर, पुराबिजयी, पुरागणेन, चकरा, हरधनजुड़ा, सोनबरसा, टांडाकला, महमदपुर, सरौली, तीरगावा, हसनपुर, बड़गांवा, नादी निधौरा, सहेपुर आदि के खेतों में बोई गई लगभग एक हजार एकड़ फसलें और सब्जियां पानी में डूब गई हैं। पशुओं के लिए लगाया गया हरा चारा पानी में समा गया है। लगभग दो दर्जनों से अधिक गांवों में चौतरफा पानी लग जाने से ग्रामीण, बच्चे, महिलाओं को पानी से होकर या नाव से आना-जाना पड़ता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।