केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री तथा स्थानीय सांसद भूपेंद्र यादव आज अलवर पहुंचे, जहां उन्होंने टाइगर मैराथन दौड़ की तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने अलवर जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की और आगामी मैराथन दौड़ के रूट पर सुरक्षा और सफाई व्यवस्था की समीक्षा की।
मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि टाइगर मैराथन दौड़ में इस बार राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं और अब तक 66,000 से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। यह दौड़ 9 फरवरी को आयोजित होगी, जिसमें 21 किलोमीटर की दौड़ होगी, जिसकी शुरुआत अलवर के प्रताप ऑडिटोरियम से होगी और यह भवानी तोप सर्कल, अहिंसा सर्कल, घोड़ा फेर सर्कल, ज्योति राव फुले सर्कल और SMD सर्कल से होते हुए प्रताप ऑडिटोरियम के पास समाप्त होगी। उन्होंने कहा कि इस बार दौड़ में नेशनल लेवल के रनर भाग ले रहे हैं अगले साल इंटरनेशनल लेवल की प्रतियोगिता आयोजित करने की योजना है।
अलवर में होने वाले खेल उत्सव के अंतिम दिन 9 फरवरी को इस मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा, जबकि 7 और 8 फरवरी को क्रिकेट और अन्य खेलों के फाइनल मुकाबले होंगे।
दिल्ली चुनावों को लेकर यादव ने कहा कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है।