जिले में मानसून पुन: सक्रिय हो गया है। बुधवार को सुबह से आसमान में बादल छाए रहे। दिन में बूंदाबांदी होती रही। वहीं शाम को एक घंटे तक तेज बारिश हुई। इधर, माही बांध में भी पानी की आवक बनी हुई है। बांसवाड़ा में सुबह से आसमान में बादल छाए रहे। सूरज के दर्शन नहीं हुए। सुबह से ही रुक-रुककर बूंदाबांदी और रिमझिम बारिश होती रही। शाम करीब साढ़े छह बजे तेज बारिश शुरू हुई, जो करीब एक घंटे तक बनी रही। बारिश से भीतरी शहर के निचले हिस्सों डेगली माता चौक, पुरानी सभी मंडी, आजाद चौक, पाला रोड आदि क्षेत्र में सड़कों पर पानी बहने लग गया। शाम साढ़े सात बजे तेज बारिश का दौर थमा। इसके बाद भी रात 9 बजे तक बूंदाबांदी होती रही।
माही बांध में पानी की आवक जारी
इधर, उदयपुर संभाग के सबसे बड़े माही बांध में पानी की आवक बनी हुई है। बांध की कुल भराव क्षमता 281.50 मीटर के मुकाबले बांध का जलस्तर बुधवार शाम 6 बजे तक 272.85 मीटर हो गया है। माही बांध के अलावा सुरवानिया बांध और जल संसाधन विभाग के अधीन बांधों में भी पानी की आवक शुरू हो गई है।
ये भी पढ़ें-
सीवरेज कार्य में लापरवाही पर भाजपा पार्षद ने निकाली छह किमी लंबी पदयात्रा, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
प्रगति नगर में घुसा पानी
शाम को हुई मूसलाधार बारिश से शहर की प्रगति नगर कॉलोनी में घरों में पानी घुसने से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कॉलोनी में जल निकासी के समुचित प्रबंध नहीं होने से घरों के बाहर भी करीब डेढ़ फीट तक पानी भर गया। सड़कों पर खड़ी कारों और अन्य वाहनों के टायर तक डूब गए।