जिले में सल्लोपाट थाना पुलिस ने खाद परिवहन की आड़ में डोडा चूरा तस्करी करते हुए एक ट्रक पकड़ा है। इसमें 117 कट्टों में साढ़े 23 क्विंटल से अधिक डोडा-चूरा भरा हुआ था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 3 करोड़ 70 लाख रुपए है। मामले में पुलिस ने चालक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि गुजरात सीमा पर स्थित मोनाडूंगर चैकपोस्ट पर पुलिस की ओर से नाकाबंदी की जा रही थी। इस दौरान गुजरात में पंजीकृत एक ट्रक के चालक नरेश विश्नोई पुत्र हेतराम विश्नोई निवासी कोड़ानाडा की ढाणी केलेनसर ने पूछताछ करने पर ट्रक में यूरिया खाद होना बताया। इस दौरान चालक की गतिविधि संदिग्ध लगने पर पुलिस ने तलाशी ली तो ट्रक में यूरिया खाद के कट्टों के बीच डोडा-चूरा के 117 काले कट्टे मिले, जिसका कुल वजन 23 क्विंटल 60 किलो निकला। चालक के पास डोडा-चूरा के परिवहन का अनुज्ञा पत्र नहीं मिला। जिसके बाद पुलिस ने चालक नरेश को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें: Chittorgarh: 23 से 28 दिसंबर तक राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव, दिखेगी स्वदेशी संस्कृति, आयुर्वेद और लोक कला की झलक
पूछताछ में उसने बताया कि प्रतापगढ़ के हथुनिया निवासी सोमराज पुत्र ईश्वरलाल विश्नोई ने ट्रक भरवाया था, जिसे गुजरात होते हुए मारवाड़ क्षेत्र में ले जाना था। पुलिस के अनुसार ट्रक से बरामद डोडा-चूरा की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 3 करोड़ 70 लाख रुपए है। पुलिस ने ट्रक भी जब्त कर लिया है।
जिले में पहली बार करोड़ों की कीमत का डोडा-चूरा मिला है। इससे पहले कई बार नशे के तस्करों को छोटी मात्रा में डोडा-चूरा परिवहन करते हुए पकड़ा जा चुका है। एसपी जोशी ने बताया कि कार्रवाई करने वाली टीम में सल्लोपाट थानाधिकारी देवीलाल खटीक के नेतृत्व में एएसआई उमेशचन्द्र, नारायण सिंह, इन्द्राज सिंह, मगनलाल, हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार, कांस्टेबल जगपाल सिंह, चालक महेन्द्र सिंह, आशीष, बलदेव सिंह, शैतान राम, पंकज, रमेश शामिल रहे। मामले की जांच आनंदपुरी थानाधिकारी कपिल पाटीदार को सौंपी गई है।