बांसवाड़ा जिले में गुरुवार को हुई मूसलाधार बारिश के दौरान दानपुर क्षेत्र में रपट पार करते समय ट्रैक्टर सहित बह गए युवक का शव लगभग 30 घंटे बाद शुक्रवार को दो किलोमीटर दूर मिला। दानपुर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया है।
दरसअल, गुरुवार सुबह से ही बांसवाड़ा में तेज बारिश का दौर शुरू हो गया था। पूरे दिन में करीब पांच इंच बारिश दर्ज की गई, जिससे नदी-नालों में उफान आ गया। इसी दौरान दानपुर थाना क्षेत्र के सरवनी गांव के पास बूंदन नदी पर बनी रपट को पार करते समय दोपहर लगभग 12 बजे दिनेश पुत्र सुखराम ट्रैक्टर समेत पानी के तेज बहाव में बह गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जिला मुख्यालय से आपदा राहत टीम को रवाना किया गया। राहत टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक की तलाश शुरू की, लेकिन देर शाम तक उसका कोई सुराग नहीं मिला। टीम ने ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर को बाहर निकाला।
ये भी पढ़ें:
खेत में पहुंचा 10 फीट लंबा और 150 किलो का मगरमच्छ, दो घंटे बाद किया गया रेस्क्यू
सुबह से शुरू हुई तलाश, 30 घंटे बाद मिला शव
पानी के तेज बहाव में बहे युवक की तलाश शुक्रवार सुबह एक बार फिर जिला आपदा प्रबंधन टीम ने शुरू की। इस कार्य में दानपुर थाना पुलिस और ग्रामीणों ने भी सहयोग किया। घटना के दौरान पानी का बहाव इतना तेज था कि तलाशी अभियान को 5 से 7 किलोमीटर तक के क्षेत्र में फैलाना पड़ा। टीम प्रभारी प्रशांत आचार्य ने बताया कि घटना के लगभग 30 घंटे बाद दिनेश का शव घटनास्थल से करीब दो किलोमीटर दूर पत्थरों के बीच फंसा हुआ मिला। शव को बाहर निकालने के बाद पुलिस ने मौके पर कार्रवाई की और शव को महात्मा गांधी चिकित्सालय, जिला मुख्यालय की मोर्चरी भेज दिया। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।