बूंदी एसीबी टीम ने नैनवा उपखंड में गुरुवार को एक पटवारी को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी ने नामांतरण करने के बदले फरियादी से घूस मांगी थी।
एसीबी चौकी बूंदी के प्रभारी ज्ञानचंद मीणा ने बताया कि आरोपी पटवारी ने ओलाडा निवासी एक किसान से 12 बीघा कृषि भूमि के हक त्याग को रिकॉर्ड में दर्ज करने के लिए 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। बाद में सौदा 45 हजार रुपये में तय हुआ, जिसमें से 20 हजार रुपये गुरुवार को और शेष 25 हजार रुपये शनिवार को देने की बात हुई थी।
ये भी पढ़ें:
प्रदेश के नए डीजीपी राजीव शर्मा ने संभाला पदभार, बोले- मिलकर बनाएंगे सुरक्षित राजस्थान
शिकायत मिलने पर एसीबी ने पहले रिश्वत मांगने की पुष्टि की और फिर फरियादी को रंग लगे नोट देकर आरोपी के पास भेजा। पटवारी विजयेन्द्र कुमार यादव उस समय पंचायत समिति कार्यालय में मौजूद था, जहां उसने फरियादी से रिश्वत ली। इसी दौरान एसीबी टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।
ये भी पढ़ें:
जयपुर की आस्था माथुर बनीं बीसीसीआई पैनल मैच रेफरी, देशभर में पांचवीं रैंक
पटवारी विजयेन्द्र कुमार यादव, मूलतः अलवर जिले का रहने वाला है। वह वर्तमान में नैनवा उपखंड की सुवानिया पंचायत में पदस्थापित है। उसके पास से रिश्वत की पूरी राशि बरामद कर ली गई है। एसीबी की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।