{"_id":"68665655c3edf44bd708fee2","slug":"video-una-those-who-help-the-injured-in-road-accidents-will-get-a-cash-prize-of-rs-25000-2025-07-03","type":"video","status":"publish","title_hn":"Una: सड़क हादसों में घायलों की मदद करने वालों को मिलेगा 25 हजार का नकद पुरस्कार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una: सड़क हादसों में घायलों की मदद करने वालों को मिलेगा 25 हजार का नकद पुरस्कार
ऊना जिले में सड़क हादसों में घायल व्यक्तियों की सहायता करने वालों को अब जिला प्रशासन 25 हजार रुपये की नकद प्रोत्साहन राशि से सम्मानित करेगा। यह जानकारी उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने गुरुवार को आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दी। उन्होंने बताया कि संबंधित एसडीएम की अनुशंसा पर यह पुरस्कार राशि जिला रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से तत्काल प्रदान की जाएगी। इस पहल का उद्देश्य लोगों को सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद के लिए प्रेरित करना है, ताकि समय रहते उपचार सुनिश्चित हो सके और अधिक से अधिक जीवन बचाए जा सकें। बैठक में उपायुक्त ने सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के पालन को लेकर जनजागरूकता बढ़ाने के लिए पारंपरिक तरीकों से इतर लीक से हट कर प्रयास करने का आह्वान किया। उन्होंने सभी उपमंडलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा को लेकर नियमित बैठकें आयोजित करें और सुधारात्मक कदमों को सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक एसडीएम अपने क्षेत्र के लिए एक समग्र ‘सड़क सुरक्षा योजना’ तैयार करे । उस योजना में यह स्पष्ट रूप से उल्लेख हो कि वहां वर्तमान स्थिति क्या है, मुख्य समस्याएं कौन-सी हैं, अब तक क्या सुधार किए गए हैं, और आगे किन उपायों से स्थितियों को बेहतर बनाया जा सकता है। इसके अतिरिक्त उन्होंने स्कूल बसों की समय-समय पर जांच और स्कूलों में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता शिविर आयोजित करने के भी निर्देश दिए। उपायुक्त ने हर उपमंडल में प्रमुख स्थलों पर साइनेज, स्पीड ब्रेकर, उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे तथा चौक-चौराहों पर ट्रैफिक लाइट लगाने हेतु व्यापक सर्वेक्षण कर आवश्यक प्राक्कलन प्रस्तुत करने को कहा, ताकि प्रस्तावित कार्यों को समयबद्ध रूप से अमल में लाया जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि स्टेट हाईवे और नेशनल हाईवे किनारे खतरनाक स्थिति में खड़े जर्जर पेड़ों की पहचान कर आवश्यकता अनुसार उन्हें हटाया जाए, जिससे जनसुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। उपायुक्त ने बताया कि मैहतपुर से ऊना तक एनएच पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए 38 स्थान चिन्हित किए गए हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि रामपुर पुल का मरम्मत कार्य प्रगति पर है। उन्होंने डीसी कार्यालय के समीप ऊना-होशियारपुर-संतोषगढ़ चौक पर शीघ्र ट्रैफिक लाइट स्थापित करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार, अंब के बड़ूही चौक पर उपयुक्त ऊंचाई पर साइनेज बोर्ड और ट्रैफिक लाइट की व्यवस्था करने को कहा। उपायुक्त ने ऊना-अंब हाइवे पर वाहनों की गति दर्शाने वाले इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले यूनिट लगाने तथा गगरेट और दौलतपुर बाजार सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने को लेकर सभी प्रक्रियागत औचारिकताएं जल्द पूर्ण करने को कहा। साथ ही बंगाणा और टाहलीवाल चौकों में सुचारू यातायात के लिए ट्रैफिक लाइट लगाने की संभावनाएं तलाशने के निर्देश भी दिए। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र शर्मा, एसडीएम ऊना विश्व मोहन देव चौहान, एसडीएम हरोली विशाल शर्मा, एसडीएम गगरेट सौमिल गौतम, एसडीएम अंब सचिन शर्मा, एसडीएम बंगाणा अमित शर्मा, नगर निगम ऊना के संयुक्त आयुक्त मनोज कुमार, उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा सोमलाल, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता कुलदीप कुमार और बलदेव सिंह, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुखदीप सिद्धू सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।