दौसा के भांडारेज में जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के सुरक्षा काफिले की कार दुर्घटनाग्रस्त हाे गई। हादसा दौसा जिले के भांडारेज इंटरचेंज पर हुआ। फारूक अब्दुल्ला अजमेर दरगाह में जियारत करने के लिए जा रहे थे।
दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल पप्पू मीणा ने बताया कि भांडारेज इंटरचेंज टोल से पहले एक नीलगाय सीएम के काफिले में घुस आई। नीलगाय की कार से टक्कर हुई। इसकी वजह से कार क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा दोपहर लगभग 12:00 बजे के आसपास हुआ। टक्कर के बाद कार के सामने के दोनों एयरबैग खुल गए थे। इससे किसी को गंभीर चोटें नहीं आई हैं। इस हादसे में फारूक अब्दुल्ला सुरक्षित हैं जबकि दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल पप्पू लाल मीणा को हाथ में चोट आई है। बताया जा रहा है कि जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला अजमेर दरगाह में जियारत करने जा रहे थे। उनके साथ के बाकी लोग भी सुरक्षित हैं। हादसे के बाद फारूक अब्दुल्ला जियारत के लिए अजमेर रवाना हो गए।
हाईवे पर जानवर बन रहे हादसे का सबब
घटना की वजह एक नील गाय बनी, जबकि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाईवे एनिमल फ्री एक्सप्रेस हाईवे बताया जा रहा है। इसके बावजूद यहां अधिकांश दुर्घटनाएं जानवरों की वजह से हो रही हैं। पहले भी कई बार इस हाईवे पर इस तरह के हादसे हुए हैं।